चरित्र हनन वाली खबरों पर भड़की तब्बू, मीडिया हाउसेस से मांगा माफीनामा
मुंबई: तब्बू की टीम ने मीडिया हाउस को फटकार लगाते हुए नैतिकता की याद दिलाई है और चरित्र हनन करने वाली खबर पर माफी मांगने को कहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक 20 जनवरी 2025 को तब्बू की टीम ने एक सार्वजनिक बयान जारी किया, जिसमें यह कहा गया था कि कई वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर तब्बू के बारे में अशोभनीय और बेहूदा बातें खबर की तरह गलत तरीके से छापी गई है। खबर में तब्बू के बारे में कहा गया था कि उन्हें शादी में दिलचस्पी नहीं है वह केवल बिस्तर में मर्द चाहती हैं। इस खबर पर एक्ट्रेस भड़क उठी हैं।
एक्ट्रेस की टीम की तरफ से जारी किए गए बयान में यह कहा गया है कि पाठकों और दर्शकों को गुमराह करना नैतिकता का गंभीर उल्लंघन है। तब्बू की टीम ने मीडिया हाउसेस से माफी मांगने को कहा है और मनगढ़ंत रिपोर्ट तुरंत हटाने की मांग की है। तब्बू ने कुछ समय पहले हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए काफी कुछ कहा था। जब उनसे शादी के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा था कि यह बोरिंग सवाल है। इसके अलावा और कुछ पूछो।
ये भी पढ़ें- मुस्लिम होकर भी पैर छू रही है बेवकूफ, आयशा खान की हरकत से नाराज हुए धर्म के ठेकेदार
तब्बू के काम की अगर बात करें तो वह भूत बंगला नाम की फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में परेश रावल उनके साथ होंगे। फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन कर रहे हैं। तब्बू बीते कुछ समय पहले दृश्यम 2 और अजय देवगन के साथ आई उनकी फिल्म औरों में कहां दम था को लेकर सुर्खियों में थी। तब्बू काफी समय बॉलीवुड से दूर रही। लेकिन अब वह दमदार वापसी कर चुकी हैं। शादी में दिलचस्पी नहीं वाली खबर की वजह से तब्बू जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में आई थी और अब वह इस खबर पर अपनी नाराजगी को लेकर चर्चा में बनी हुई है।