स्वरा भास्कर जन्मदिन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपनी बेबाक बातों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। हालांकि, कई बार एक्ट्रेस ट्रोलर्स ने निशाने पर भी आ जाती है। लेकिन हमेशा उन्हें इन बातों का डटकर सामना करते देखा जाता है। इसी बीच एक्टर आज यानि 9 अप्रैलको अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वहीं इस खास मौके पर चलिए आपको उनके करियर और नेटवर्थ के बारे में रूबरू करवाते हैं।
दरअसल, अपनी बेबाकी से मशहूर एक्ट्रेस स्वरा ने फिल्म ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी है। भले भी एक्ट्रेस अब फिल्मों नहीं दिखाई देती हैं, लेकिन आज भी उनके लाखों फैंस हैं। एक्ट्रेस को अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फैमली संग एंजॉय करते हुए देखा जाता है।
स्वरा का फिल्म करियर
आपको बता दें, कंगना रनौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली स्वरा भास्कर आज इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं और किसी फिल्म में ना आने के बावजूज वह लग्जरी लाइफ जीती हैं।
एक्ट्रेस का नेटवर्थ
उन्होंने अपने अभी तक के करियर में स्वरा ने ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ समेत कई शानदार फिल्मों में काम किया और इनसे तगड़ी कमाई भी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वरा एक फिल्म के लिए करीब 3 से 4 करोड़ की चार्ज करती हैं और फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस एड्स और सोशल मीडिया के द्वारा भी खूब कमाई कर रही हैं।
साथ ही स्वरा का मुंबई के अंधेरी और वर्सोवा इलाके में आलीशान मकान भी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस बीएमडब्ल्यू X1 समेत कई महंगी गाड़ियों की मालकिन भी हैं। हालंकि, एक्ट्रेस के पास करीब 22 करोड़ की सपंत्ति भी है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्वरा की पर्सनल लाइफ
अगर उनकी पर्सनल जिंदगी की बात करें, तो उन्होंने साल 2023 में राजनेता फहाद अहमद के साथ शादी की थी। शादी के बाद एक्ट्रेस एक बेटी की मां बनी है, जिसका नाम राबिया है। लेकिन शादी के बाद से स्वरा भास्कर इंडस्ट्री से दूर हैं और एक्ट्रेस अपने पति और बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। स्वरा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं, जहां पर अक्सर अपने पति और बेटी के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।