सुरभि चंदना की रोती हुई तस्वीर देख घबराए फैंस
Surbhi Chandna Crying Photo: सुरभि चंदना की रोती हुई तस्वीर देखकर फैंस घबरा गए हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने खुद एक वॉर्निंग लिखी है और बताया है कि यह उनके पति के लिए नहीं है। उन्होंने मुझे नहीं रुलाया है। इतना ही नहीं एक लंबे चौड़े नोट को सुरभि ने पोस्ट में साझा किया है इसमें उन्होंने लिखा है कि गर्लफ्रेंड बनना पत्नी बनने से ज्यादा आसान है। आपको बताते हैं कि सुरभि चंदना ने 2024 मार्च के महीने में करण शर्मा के साथ शादी की थी। उनकी शादी को एक साल पूरा नहीं हुआ है और ऐसी पोस्ट की वजह से फैंस हैरान हो गए हैं कि कहीं उनकी शादी खतरे में तो नहीं है।
फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है, दोनों के बीच कोई अनबन नहीं है, लेकिन शादी के बाद अचानक से जिंदगी में होने वाले बदलाव के लिए सुरभि चंदना तैयार नहीं थी और अब इसी का जिक्र वह करते हुए नजर आई हैं।
ये भी पढ़ें- श्रेया घोषाल को शिलादित्य मुखोपाध्याय ने गोवा में किया था प्रपोज, स्कूल में हुई थी पहली मुलाकात
सुरभि चंदना ने पोस्ट में लिखा है कि मेरे पार्टनर को कुछ मत कहना। उन्होंने मुझे नहीं रुलाया। बल्कि चुप कराया है जब मैं दुखी थी। यह तस्वीर उसने क्लिक की थी, ताकि मुझे चीयर कर सके। यह मेरे फोन की गैलरी में सेव थी। हमने तब से लेकर अब तक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने बताया कि कुछ वक्त बाद हमारी शादी को एक साल हो जाएगा। पति-पत्नी के तौर पर जिंदगी आसान नहीं होती। आप सिर्फ एडजस्ट करते हो। कंप्रोमाइज करते हो। पति पत्नी बनने से ज्यादा आसान होता है प्रेमी प्रेमिका बनना। शादी के तुरंत बाद में पेरेंट्स को मिस कर रही थी। मैं रोती थी, अचानक से वह सारी जिम्मेदारी मुझे मिल गई जिसके लिए मैं तैयार नहीं थी। लोग कहते हैं शादी के बाद पहला साल मुश्किल होता है। पार्टनर के साथ एक पेज पर बैलेंस बना कर रखना चाहिए। खासकर तब जब आपने एक दूसरे को 14 साल तक डेट किया हो। भगवान जाने हमारे पैरंट्स ने यह सब कुछ कैसे किया। हम हर दिन सही चीजों की तलाश में रहते हैं और हर पल को इंजॉय करना चाहते हैं।
सुरभि ने इशारे-इशारे में ही यह बात कह दी है कि शादी वह लड्डू है जो खाए वह भी पछताए जो न खाए वह भी पछताए। लेकिन खुशी की बात यह है कि पति पत्नी दोनों के बीच कोई अनबन नहीं है। दोनों एक दूसरे के लिए मजबूती के साथ खड़े हैं। उम्मीद है कि फैंस की भी चिंता अब दूर हो गई होगी।