सुपरमैन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Superman Box Office Collection: हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्मों का क्रेज भारतीय ऑडियंस के बीच हमेशा से ही देखने को मिला है, और जब बात सुपरमैन जैसी आइकॉनिक फ्रेंचाइजी की हो, तो दिलचस्पी और भी बढ़ जाती है। ऐसे में डीसी कॉमिक्स की लेटेस्ट फिल्म सुपरमैन ने भारत में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
दरअसल, जेम्स गन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 जुलाई को दुनियाभर में थिएटर में रिलीज हुई थी। इसमें सुपरमैन की भूमिका निभा रहे हैं डेविड कोरेन्सवेट, जिन्हें इस रोल में ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कहानी और विजुअल इफेक्ट्स भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, भारत में सुपरमैन ने केवल तीन दिनों में ही बंपर कमाई कर सबको हैरान कर दिया है। फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, वहीं दूसरे और तीसरे दिन का कलेक्शन 9-9 करोड़ रुपये से ऊपर रहा है। इस तरह फिल्म ने भारत में पहले वीकेंड में कुल 25.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिलहाल, ये कलेक्शन अभी फाइनल नहीं है, इसमें थोड़ा बदलाव भी हो सकता है।
ये आंकड़ा इसलिए भी खास है क्योंकि उसी वीकेंड पर रिलीज हुई दो बॉलीवुड फिल्में मालिक और आंखों की गुस्ताखियां बॉक्स ऑफिस पर फीकी साबित हुईं। मालिक ने पहले वीकेंड में लगभग 14 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की आंखों की गुस्ताखियां केवल 1 करोड़ रुपये से थोड़ा ऊपर जा सकी।
ये भी पढ़ें- नए हैरी पॉटर को देख हैरान हुए फैंस, सामने आया डोमिनिक का फर्स्ट लुक
सुपरमैन भारत में इंग्लिश भाषा में सबसे ज्यादा कमा रही है, लेकिन हिंदी डब वर्जन को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके अलावा फिल्म तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज हुई है, जिससे इसका ऑडियंस बेस और भी बढ़ा है।
भारत के अलावा सुपरमैन ने इंटरनेशनल मार्केट में भी तगड़ी कमाई की है। सिर्फ तीन दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है।
फिल्म में डेविड कोरेन्सवेट के अलावा रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस होल्ट और एडी गैथगी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। अगर फिल्म की कमाई इसी रफ्तार से जारी रही, तो यह डीसी यूनिवर्स की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो सकती है।