सनी देओल रामायण में हनुमान के बोल को लेकर हैं नर्वस, खुद कही बड़ी बात
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खबर के मुताबिक सनी देओल भी फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने किरदार को लेकर बातचीत की और बताया कि वह जल्द ही शूटिंग में हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने रोल को लेकर नर्वस हैं। सनी देओल ने रणबीर कपूर के किरदार के बारे में भी बात की और कहा कि वह अपने किरदार में जान फूंक देते हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने बताया कि वह जल्दी रामायण फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने वाले हैं। सनी देओल के काम की अगर बात करें तो इस समय उनकी दो अपकमिंग फिल्म है चर्चा में बनी हुई है। पहली आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 1947 लाहौर, जिसकी शूटिंग को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। वहीं दूसरी फिल्म है नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण, जिसमें वह हनुमान के किरदार में नजर आने वाले हैं। बातचीत के दौरान सनी देओल ने बताया कि उनका किरदार बहुत एक्साइटिंग और मजेदार होने वाला है। वह अपने किरदार को लेकर नर्वसनेस महसूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने खोली फिल्म मेकर्स की पोल, लेकिन सोशल मीडिया पर खुद हो गए ट्रोल
सनी देओल से जब रणबीर कपूर के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे लगता है, रणबीर कपूर अपने किरदार के साथ न्याय करेंगे और वह बहुत मंझे हुए कलाकार हैं, बॉलीवुड के अच्छे कलाकारों में उनकी गिनती होती है। वह जिस भी प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं उसमें पूरी जान लगा देते हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि प्रोड्यूसर्स बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं और यह फिल्म हॉलीवुड को टक्कर देने वाली फिल्म होगी। यह फिल्म अध्यात्म पर बना रही है। इस विषय पर कई फिल्में बन चुकी है। ऐसे में इस पर फिल्म बनाना मेकर्स के लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि मेकर्स इसे बेहतरीन फिल्म बनाने में कामयाब होंगे।