रॉ अफसर हिम्मत सिंह बनकर वापस लौट रहे हैं केके मेनन, स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का ऐलान
रॉ अफसर हिम्मत सिंह के रूप में स्पेशल ऑप्स में केके मेनन को काफी पसंद किया गया था, केके मेनन एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर वापसी करने जा रहे हैं। स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का ऐलान किया गया है। नीरज पांडे के शो में हिम्मत सिंह के रूप में केके मेनन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। खुद केके मेनन ने बताया है कि इस बार स्पेशल ऑप्स की स्क्रिप्ट और भी ज्यादा दमदार है जहां दर्शकों को हिम्मत सिंह का नया रूप देखने को मिलेगा।
स्पेशल ऑप्स सीरीज साल 2020 में पहली बार जियो हॉटस्टार पर दर्शकों के सामने आई थी, केके मेनन का हिम्मत सिंह का किरदार सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा से भरपूर था, जिसे दर्शकों ने हाथों हाथ लिया। 2021 में स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी रिलीज हुई और उसके बाद अब इसके सीजन 2 का ऐलान किया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर इसे जल्दी प्रीमियर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- तुर्की के विरोध में क्यों नहीं उतरा बॉलीवुड, ये रहे मेकर्स की चुप्पी के 2 बड़े कारण
नीरज पांडे स्पेशल ऑप्स के क्रिएटर हैं, उन्होंने कहा स्पेशल ऑप्स के साथ हमने कुछ ऐसा बनाने की कोशिश की थी, जो दर्शकों की लिए यादगार सीरीज बन सके, एक्शन, स्केल और कहानी के मामले में काफी मेहनत की गई और उस मेहनत का फल हमें मिला। लेकिन इस बार दर्शकों को स्पेशल ऑप्स 2 में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, जिसकी वह उम्मीद करके बैठे हैं।
स्पेशल ऑप्स सीरीज में केके मेनन ने रॉ अफसर हिम्मत सिंह का किरदार निभाया है। इसके पिछले सीजन की कहानी में हाई ऑक्टेन एक्शन था, सस्पेंस था और जबरदस्त रोमांच था। सीजन 2 के लिए भी दावा किया जा रहा है कि यह पिछले सीजन के मुकाबले और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस बार हिम्मत सिंह की दुनिया को गहराई से दिखाया जाएगा और इस बार उसका बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है।