South Actor Nani: सलमान खान ने फिल्म सिकंदर रिलीज होने के कुछ दिनों बाद दक्षिण भारत के दर्शकों को लेकर एक बयान दिया था उन्होंने कहा था कि उत्तर भारत के दर्शक साउथ की फिल्में खूब देखते हैं लेकिन दक्षिण भारत में हिंदी फिल्में नहीं देखी जाती। अब तेलुगू फिल्मों के मशहूर एक्टर नवीन बाबू घंटा उर्फ नेचुरल स्टार नानी ने सलमान खान के आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि बॉलीवुड की फिल्में साउथ में भी उतनी ही पॉपुलर और महत्वपूर्ण हैं जितनी नॉर्थ में होती है। सलमान खान की फिल्मों को दक्षिण में भी प्यार मिलता है। सलमान खान की पुरानी फिल्में ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फिल्मों को साउथ में भी काफी पसंद किया गया था।
डीएनए इंडिया को दिए गए इंटरव्यू के दौरान जब नानी से पूछा गया कि क्या दक्षिण भारत में बॉलीवुड की फिल्मों को नहीं देखा जाता, तो उन्होंने कहा हिंदी सिनेमा ही मूल है। दक्षिण का सिनेमा बाद में आया। दक्षिण सिनेमा को अब जो प्यार मिल रहा है वह हाल फिलहाल में मिल रहा है, लेकिन बॉलीवुड को दक्षिण ही नहीं पूरे देश भर में जो प्यार मिला है वह दशकों से है। बातचीत के दौरान उन्होंने आगे यह कहा कि आप साउथ में किसी को भी हिंदी फिल्मों के बारे में पूछेंगे तो आपको अच्छी जानकारी मिल जाएगी, लोगों को अमिताभ बच्चन की फिल्में याद हैं, हमने बचपन में सलमान खान की फिल्में देखी हैं।
ये भी पढ़ें- Sandeepa Dhar: पहलगाम हमले पर बोली कश्मीरी एक्ट्रेस संदीपा धर, सुरक्षा में चूक पर उठाया सवाल
नानी ने आगे कहा कि सलमान खान अगर साउथ में नहीं चले तो सुपरस्टार कैसे बन गए? हम सभी उन्हें प्यार करते हैं। हम सभी ने सलमान खान की बहुत सारी फिल्में देखी है। उन्होंने सलमान खान की फिल्मों का नाम भी लिया बताया कि हम आपके हैं कौन और मैंने प्यार किया जैसी फिल्मों को वहां काफी पसंद किया गया था। दीदी तेरा देवर दीवाना जैसे गीत शादियों में बजा करते थे। बीते दिनों सलमान खान ने कहा था कि दक्षिण भारत के दर्शक हमें पसंद तो करते हैं, लेकिन वह हमारी फिल्म देखने सिनेमाघरों तक नहीं जाते, जिस तरह से हमारे दर्शकों ने उन्हें यहां स्वीकार किया है, वैसा वहां नहीं हुआ। इसलिए बॉलीवुड की फिल्में साउथ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती। हमारे फैंस साउथ की फिल्में खूब देखते हैं लेकिन साउथ स्टार्स के फैंस हमारी फिल्में नहीं देखते।