सौंदर्या की मौत मामले में पति ने मोहन बाबू पर लगे आरोप को बताया झूठा
Soundarya Death Mystery Update: फिल्म सूर्यवंशम की अभिनेत्री सौंदर्या की मौत के 21 साल बाद चिट्टी मल्लू नाम के शख्स ने सनसनीखेज दावा किया था, चिट्टी मल्लू के मुताबिक एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत हादसा नहीं हत्या थी। चिट्टी मल्लू ने साउथ के दिग्गज एक्टर मोहन बाबू पर हत्या का संगीत आरोप लगा दिया था। शख्स ने आरोप लगाया था कि जमीन के विवाद को लेकर सौंदर्या की हत्या की गई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया था कि मोहन बाबू सौंदर्या की जमीन पर कब्जा कर चुके हैं। हालांकि अब दिवंगत एक्ट्रेस के पति जीएस रघु की तरफ से बयान सामने आया है और उन्होंने इस खबर को पूरी तरह से निराधार बताया है। जीएस रघु का कहना है कि मीडिया में मोहन बाबू को लेकर चल रही खबरें झूठी हैं उनके साथ जमीन का कोई लेनदेन नहीं हुआ है।
सौंदर्या के पति जीएस रघु ने तेलुगू 360 की रिपोर्ट के अनुसार मोहन बाबू के ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है। अभिनेत्री के पति ने कहा कि पिछले दिनों मोहन बाबू पर उनकी पत्नी के संपत्ति के बारे में निराधार खबरें प्रसारित की जा रही थी। न्यूज़ 18 कन्नड़ का भी उन्होंने जिक्र किया। जीएस रघु ने उन खबरों का खंडन करते हुए बताया कि मोहन बाबू ने उनकी पत्नी से अवैध रूप से जमीन जब्त नहीं की है मोहन बाबू के साथ जमीन का कोई भी लेनदेन नहीं हुआ था।
बीते दिनों न्यूज़ 18 कन्नड़ की रिपोर्ट और तेलुगू 360 की रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि चिट्टी मल्लू नियम के शख्स ने सूर्यवंशम अभिनेत्री सौंदर्या की मौत को हत्या बताया है और इस मामले में उस शख्स ने मोहन बाबू को आरोपी बताया है। शख्स के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मोहन बाबू सौंदर्या की जमीन खरीदना चाहते थे, लेकिन सौंदर्या ने मना कर दिया था इसके बाद उनकी प्लेन क्रैश में मौत हो गई और मोहन बाबू ने जमीन पर कब्जा कर लिया।