सोनाली बेंद्रे (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sonali Bendre Birthday Special Story: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे आज 51 साल की हो गई हैं। 1 जनवरी 1975 को जन्मीं सोनाली ने 1994 में फिल्म ‘आग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। गोविंदा और शिल्पा शेट्टी के साथ आई इस फिल्म के बाद सोनाली ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली। हालांकि, अपने करियर से ज्यादा सोनाली बेंद्रे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं।
सोनाली की खूबसूरती और सादगी पर कई बड़े नाम फिदा थे। इन्हीं में एक नाम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे का भी जुड़ा। बताया जाता है कि कुछ फिल्मों में काम करने के बाद राज ठाकरे सोनाली को पसंद करने लगे थे और दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ीं। उस वक्त राज ठाकरे पहले से शादीशुदा थे, इसके बावजूद वह सोनाली से शादी करना चाहते थे। जब यह बात शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे तक पहुंची, तो उन्होंने इस रिश्ते को सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद यह मामला यहीं खत्म हो गया।
सोनाली का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ भी जुड़ा। शोएब अख्तर सोनाली की खूबसूरती के इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने प्यार का इजहार कर दिया था। शोएब ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि अगर सोनाली ने उनका प्रपोजल स्वीकार नहीं किया तो वह उन्हें किडनैप करवा लेंगे। हालांकि, सोनाली ने इस पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह शोएब अख्तर नाम के किसी क्रिकेटर को नहीं जानतीं और उन्हें क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है।
इतना ही नहीं, एक्टर सुनील शेट्टी का नाम भी सोनाली के साथ जोड़ा गया। 1995 की फिल्म ‘टक्कर’ के दौरान सुनील शेट्टी सोनाली को पसंद करने लगे थे। लेकिन सुनील उस वक्त शादीशुदा थे और परिवार के दबाव के चलते उन्होंने सोनाली से दूरी बना ली। आखिरकार सोनाली बेंद्रे को जिंदगी का सच्चा साथी गोल्डी बहल के रूप में मिला। दोनों की पहली मुलाकात 1994 में फिल्म ‘नाराज’ के सेट पर हुई थी। दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता प्यार में बदला और करीब पांच साल तक डेट करने के बाद 12 नवंबर 2002 को दोनों ने शादी कर ली। 2005 में सोनाली ने बेटे रणवीर को जन्म दिया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाली बेंद्रे ने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘दिलजले’, ‘मेजर साब’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘हमारा दिल आपके पास है’ शामिल हैं। सोनाली आखिरी बार 2013 में फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ में नजर आई थीं। आज भी वह अपनी खूबसूरती और गरिमा के लिए दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती हैं।