2025 की पहली हिट फिल्म होगी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स
Sky Force: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की कमाई की रफ्तार धीमी जरूर हो गई है, लेकिन इसने अक्षय कुमार पर लगे उसे दाग को धो दिया है, जो उन्हें काफी समय से परेशान कर रहा था। बीते कुछ समय से अक्षय कुमार पर लगातार फ्लॉप फिल्में देने का आरोप लग रहा था। स्काई फोर्स फिल्म दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई है। हालांकि यह फिल्म अभी भी अपने बजट से दूर है। इस फिल्म को बनाने में 160 करोड़ रुपए की लागत लगी थी, लेकिन जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म अपना बजट वसूल कर लेगी। काफी समय के बाद अक्षय कुमार का नाम एक हिट फिल्म से जुड़ने वाला है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ रुपए की कमाई की। मंगलवार को भी इस फिल्म ने इतनी ही कमाई की थी। बीते 6 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 80 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। वहीं दुनिया भर में फिल्म की कमाई की अगर बात करें तो इसने 104 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और काफी समय के बाद अक्षय कुमार की कोई फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है। सातवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी अनुमान है कि 5 करोड़ से अधिक की कमाई यह कर लेगी। मतलब आने वाले वीकेंड पर यह फिल्म देशभर में कमाई के 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी।
ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर की पिछली फिल्मों का देखें रिकॉर्ड, रिलीज से पहले जानें देवा का क्या होगा हाल
अक्षय कुमार की 100 करोड़ क्लब वाली फिल्में
2019 में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने वर्ल्डवाइड 208 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। साल 2016 में आई रुस्तम ने दुनिया भर में 218 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ओ माय गॉड 2 ने 220 करोड़ रुपए की कमाई की थी। एयरलिफ्ट ने दुनिया भर में 227 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अक्षय कुमार की मिशन मंगल ने दुनिया भर में 290 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 ने दुनिया भर में 292 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अक्षय कुमार की सूर्यवंशी फिल्म ने दुनिया भर में 294 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म ने दुनिया भर में 314 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अक्षय कुमार की गुड न्यूज ने दुनिया भर में 317 करोड़ रुपए की कमाई की थी।