देशभक्ति का जज्बा जगाती है ‘स्काईफोर्स’
कहानी: अपनी एक्शन और देशभक्ति से भरी फिल्मों के लिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काईफोर्स’ कहानी है भारतीय वायुसेना की जांबाज टीम ‘टाइगर्स’ की जिन्होंने 1965 में भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सर्गोधा में अपनी जान की बाजी लगाकर उनके भारत विरोधी मंसूबों को नेस्तनाबूत कर दिया था। फिल्म की कहानी शुरू होती है इंडियन एयरफोर्स की टीम के बेस कैंप से जहां विंग कमांडर के रोल में अक्षय कुमार अपनी टीम को आने वाले युद्ध के लिए तैयार कर रहे हैं। यहां के.ओ आहूजा के रोल में अक्षय पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के दौरान अत्याधुनिक फाइटर प्लेन्स न होने के बावजूद जिस प्रकार अपनी टीम के साथ दुश्मन देश को मात देते हैं, इसके लिए सभी ओर उनकी प्रशंसा होती है। लेकिन इस मिशन में उनका एक साथी पायलट टी. विजय लापता हो जाता है और वे अपनी पूरी जिंदगी उसे खोजने में बिताते हैं। अक्षय ने विजय की पत्नी से वादा किया था कि वे उसे कुछ नहीं होने देंगे जिसे पूरा करने के लिए वे लगातार अपने साथी को खोजते हैं और अंत में जो बात सामने आती है वो सभी को भावुक कर देती है। बस इतना बता दें कि इस कहानी के असली खिलाड़ी हैं टी. विजया जिसका किरदार वीर पहाड़िया ने निभाया है।
ये भी पढ़ें- 3 महीना जेल में बिताएंगे राम गोपाल वर्मा, फिल्म मेकर के लिए जारी हुआ गैर जमानती वारंट
अभिनय: अक्षय एक बार फिर अपने शानदार अंदाज में लौट आए हैं। इस बार वे अपनी पिछली कुछ फिल्मों की तरह घिसी पिटी एक्टिंग से ऊपर उठकर एक गंभीर और डटे हुए अफसर के किरदार में बेहद जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए। उनके बाद वीर पहाड़िया की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। वे इस कहानी के असली नायक हैं। जिस तरह से वे अपने किरदार में ढले हुए नजर आए ये बेहद सराहनीय है। उनके अलावा निम्रत ने भी यहां अच्छा काम किया है। वहीं सारा अली खान की बात की जाए तो उनसे और बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद थी।
म्यूजिक: फिल्म का म्यूजिक बढ़िया है लेकीन गौर किया जाए तो इस पर और भी बढ़िया काम किया जा सकता था। अक्षय ने इससे पहले कई सारी देशभक्ति से जुड़ी फिल्म की है और एयरलिफ्ट’ हो चाहे ‘केसरी’ ऐसी कई फिल्मों के गाने आज भी लोग गुनगुनाते हैं। हालांकि इस मामले में इस फिल्म का म्यूजिक एल्बम उतना मजबूत बनकर नहीं उभरा है।
फाइनल टेक: आमतौर पर बीते कुछ समय से बॉलीवुड को लेकर अच्छे और कंटेंट से भरी फिल्में न बनाने की चर्चा रही है। लेकिन इसी बीच अमर कौशिक और दिनेश विजन ने ‘मैडॉक फिल्म्स’ के बैनर तले ‘मुंजा’, ‘स्त्री 2’ और अब ‘स्काईफोर्स’ जैसी शानदार फिल्म से इस सोच को बदलने का प्रयास किया है। ‘स्काईफोर्स’ जबरदस्त एक्शन से भरी है और साथ ही दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट है। फिल्म की कहानी कसी हुई है और ये हमें बोर नहीं करती। स्टारकास्ट की शानदार परफॉर्मेंस के साथ ये फिल्म हमें 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध को एक अलग नजरिये से पेश करती है। इसकी कहानी और आपको अंत तक बांधे रखेगी और इसका क्लाइमेक्स आपको भावुक कर देगा। अक्षय की ये फिल्म आपको एक भारतवासी होने पर और हमारी सुरक्षा बल पर गर्व महसूस कराएगी। यकीनन ये फिल्म हमारी सैन्य बल को एक शानदार ट्रिब्यूट है जिसे आप सभी को जरूर देखनी चाहिए।