मंगलवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मुंबई: सिनेमाघरों में इस समय एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में लगी हैं और दर्शकों के लिए यह मौका किसी ट्रीट से कम नहीं। जहां एक तरफ आमिर खान की इमोशनल ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ धमाकेदार कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’, विष्णु मांचू की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘कन्नप्पा’, धनुष की गैंगस्टर ड्रामा ‘कुबेरा’ और अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी ‘हाउसफुल 5’ भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही हैं।
अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ‘हाउसफुल 5’ अब 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। 26वें दिन भी इसकी रफ्तार जारी है और फिल्म ने मंगलवार को अब तक 18 लाख रुपए कमा लिए हैं। यह फिल्म अपने लंबे रन से कॉमेडी लवर्स को एंटरटेन कर रही है।
20 जून को रिलीज हुई आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो गई है। 11 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 126.4 करोड़ पहुंच चुका था और मंगलवार को फिल्म ने 2.64 करोड़ और कमा लिए। फिल्म की इमोशनल कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सितारे जमीन पर के साथ रिलीज हुई धनुष की ‘कुबेरा’ ने 12वें दिन 66 लाख रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 82.36 करोड़ हो गया है। धनुष की फैन फॉलोइंग साउथ में इस फिल्म की सफलता की वजह बन रही है।
ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी को इस एक्टर ने दिया था वन नाइट स्टैंड का ऑफर, जानें क्या था नाम
काजोल की फिल्म ‘मां’, जो 27 जून को रिलीज हुई, धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर मजबूत होती जा रही है। पांचवें दिन इसने 2.04 करोड़ का कारोबार किया और अब तक फिल्म 22 करोड़ से अधिक कमा चुकी है। इसी दिन रिलीज हुई ‘कन्नप्पा’, जिसमें अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल जैसे सितारों ने कैमियो किया है, 5 दिन में 26 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। मंगलवार को फिल्म ने 1.03 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।