'भीगी साड़ी' में जाह्नवी संग रोमांटिक हुए सिद्धार्थ
Bheegi Saree Song Released: ‘परम सुंदरी’ के पहले गाने ‘परदेसीया’ की शानदार सफलता के बाद मैडॉक फिल्म्स और यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया ने फिल्म का दूसरा गाना ‘भीगी साड़ी’ रिलीज कर दिया है। जहां परदेसीया एक क्लासिक रोमांटिक नंबर था, वहीं भीगी साड़ी बॉलीवुड के आइकोनिक रेन सॉन्ग्स की परंपरा में ताजगी और मस्ती लेकर आई है। बारिश की फुहारों के बीच गाया गया यह गाना रोमांस, नृत्य और फ्लर्टी अंदाज से भरपूर है।
गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी बारिश में भीगती हुई नजर आती है। दोनों की शानदार केमिस्ट्री और ऊर्जावान डांस मूव्स ने इसे एक विज़ुअल ट्रीट बना दिया है। गाने का हर फ्रेम न केवल भावनाओं से भरपूर है बल्कि इसमें एक शरारती और मोहक माहौल भी झलकता है, जो दर्शकों को क्लासिक बॉलीवुड रोमांस की याद दिलाता है।
गायक आदनान सामी और गायिका श्रेया घोषाल ने ‘भीगी साड़ी’ को अपनी आवाज दी है। लंबे समय बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे आदनान सामी ने इस गाने में अपने खास अंदाज़ को फिर से जीवंत कर दिया है। श्रेया घोषाल की मधुर आवाज ने गाने में गहराई और रोमांस का परफेक्ट टच जोड़ा है। संगीतकार सचिन-जिगर की धुन और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे बोल गाने को और खास बनाते हैं।
जाह्नवी कपूर ने गाने की शूटिंग को लेकर कहा कि रेन सॉन्ग्स हमेशा से बॉलीवुड फिल्मों का अहम हिस्सा रहे हैं। बचपन में हमने ऐसे कई खूबसूरत सीन्स देखे हैं और अब उनमें से एक का हिस्सा बनना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। बारिश में नाचना और हर बीट को महसूस करना एक जादुई अनुभव था। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इस गाने में मानसून के सभी रंग हैं, रोमांस, एनर्जी और क्लासिक वाइब। जाह्नवी के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा और हमें भरोसा है कि दर्शक भी इस जादू को महसूस करेंगे।
आदनान सामी ने कहा कि भीगी साड़ी क्लासिक नॉस्टेल्जिया और मॉडर्न म्यूजिक का खूबसूरत संगम है। जैसे ही मैंने इसे सुना, मैं इसकी ऊर्जा में खो गया। श्रेया की आवाज ने इसे और खास बना दिया। सिद्धार्थ की करिश्माई मौजूदगी, जाह्नवी कपूर का वेट साड़ी लुक, श्रेया-आदनान की शानदार गायिकी और एक बेहतरीन विज़ुअल म्यूजिकल ट्रीट बनाते हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान संग काम करने वालों को गोली मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। ‘परम सुंदरी’ एक रोमांस, ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म है, जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और दर्शकों को एक दिलचस्प और इमोशनल यात्रा का अनुभव कराने का वादा करती है।