तलाक के 13 साल बाद श्वेता तिवारी पर राजा चौधरी के आरोपों से भड़के फैंस
टीवी और भोजपुरी फिल्मों की ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। श्वेता के पूर्व पति राजा चौधरी ने अपनी एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का जिक्र किया है, उन्होंने बताया कि श्वेता तिवारी टीवी सीरियल कसौटी ज़िंदगी एक्टर सीजेन खान को डेट कर रही थी। सीजेन खान के साथ उनका अफेयर चल रहा था। श्वेता तिवारी और राजा चौधरी का तलाक 13 साल पहले हो चुका है। साल 2012 में दोनों आधिकारिक तौर पर एक दूसरे से अलग हो गए थे।
राजा चौधरी ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में श्वेता तिवारी के सीजेन खान के साथ अफेयर को लेकर बात की और बताया कि मुझे इस बात का पता तब चला जब मेरे तलाक को लेकर बात चल रही थी। बातचीत के दौरान राजा चौधरी ने बताया कि मैं एक डॉक्यूमेंट लेने शूटिंग सेट पर पहुंचा था, तब मैंने देखा कि वह सीजेन के साथ गाडी में बैठकर वहां पहुंची थी। शूटिंग सुबह से चल रही थी लेकिन दोनों सेट पर मौजूद नहीं थे।
ये भी पढ़ें- केके मेनन ने बताया Kay Kay का मतलब, एक्टर किसे कहते हैं पुण्य का प्रायश्चित
श्वेता तिवारी ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था, सीजेन खान के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं थे, वह उनसे नफरत करती थी। अब इस मामले में किसका दावा सच है और किसका गलत यह तो वह दोनों ही बेहतर जानते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस श्वेता तिवारी के बचाव में नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया एक्स पर श्वेता तिवारी और राजा चौधरी को लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए रहे हैं। एक यूजर ने श्वेता तिवारी का सपोर्ट करते हुए लिखा है राजा चौधरी का उनके साथ 13 साल पहले तलाक हो चुका है ऐसे में अब राजा चौधरी को श्वेता तिवारी के अफेयर के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा, भाई अब उसके चरित्र पर कीचड़ क्यों उछाल रहे हो? वही एक अन्य यूज़र ने लिखा, तलाक हो चुका है, श्वेता तिवारी से मोटी एलिमिनेट भी वसूल कर चुके हो अब तो पीछा छोड़ दो।