श्रद्धा आर्या (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shraddha Arya Trollers Reply: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपनी सादगी और शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं और अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं, लेकिन इस बार वो अपने किसी शो नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में श्रद्धा ने एक ट्रोल को करारा जवाब देकर सबका दिल जीत लिया।
दरअसल, एक यूजर ने श्रद्धा से सवाल किया कि आखिर वो अपने जुड़वां बच्चों के चेहरे क्यों नहीं दिखातीं। इस पर अभिनेत्री ने जिस अंदाज में जवाब दिया, उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। श्रद्धा ने ट्रोल के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि “वाह! यह बात एक ऐसे व्यक्ति से आ रही है जो खुद अपना चेहरा और नाम छिपा रहा है, लेकिन मेरे बच्चों का चेहरा देखना चाहता है? तुम बहुत चालू हो।”
साथ ही ट्रोल ने यह भी कहा था कि एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने श्रद्धा के बच्चों की तस्वीरें लेने की कोशिश की तो वह उन्हें रोकने लगीं, जबकि बाद में खुद फोटोशूट करवाती नजर आईं। इस पर श्रद्धा ने तंज कसते हुए कहा कि वो अपनी प्राइवेट लाइफ को हमेशा कैमरे से दूर रखना चाहती हैं, क्योंकि बच्चों की गोपनीयता उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
श्रद्धा के इस रिएक्शन पर उनके फैंस ने खुलकर उनका सपोर्ट किया और कहा कि एक्ट्रेस का यह जवाब दूसरों के लिए सीख है कि किसी की निजी जिंदगी में दखल नहीं देना चाहिए। अभिनेत्री ने पहले भी कई बार कहा है कि वह अपने परिवार को सोशल मीडिया की चमक-दमक से दूर रखना चाहती हैं। वह अपने बच्चों की तस्वीरें तो शेयर करती हैं, लेकिन कभी भी उनके चेहरे नहीं दिखातीं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में नेहल-मालती की छिड़ी जंग, बसीर संग रिश्ते पर उठाए सवाल, तीनों में हुई जमकर बहस
आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या ने नौसेना अधिकारी राहुल नागल से साल 2021 में शादी की थी। कपल ने 2024 में अपने जुड़वां बच्चों एक बेटे और एक बेटी का स्वागत किया। हाल ही में दोनों बच्चों के 10 महीने पूरे होने पर श्रद्धा ने एक प्यारा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें केक पर लिखा था “टूथ कमिंग सून” यानी कि अब नन्हों के दांत आने वाले हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)