Shivangi Joshi on Dating (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Shivangi Joshi: टेलीविजन की सबसे चहेती अभिनेत्रियों में से एक शिवांगी जोशी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नायरा‘ के रूप में घर-घर में पहचान बनाने वाली शिवांगी ने हाल ही में डेटिंग, रिलेशनशिप और पार्टनर की पसंद को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके लिए प्यार में किसी का पेशा मायने नहीं रखता, बल्कि इंसान का स्वभाव सबसे ऊपर है।
शिवांगी हाल ही में बालाजी टेलीफिल्म्स के लोकप्रिय पॉडकास्ट ‘ऑनेस्टली, व्हाई नॉट?’ में बतौर मेहमान शामिल हुई थीं। यहाँ उन्होंने रिश्तों के प्रति अपने परिपक्व नजरिए को दर्शकों के सामने रखा।
पॉडकास्ट के दौरान जब होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या वे मनोरंजन जगत (Industry) के ही किसी व्यक्ति को डेट करना पसंद करेंगी, तो शिवांगी ने बहुत ही सुलझा हुआ जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि प्यार का किसी इंडस्ट्री या प्रोफेशन से कोई लेना-देना है। यह पूरी तरह से उस इंसान पर निर्भर करता है जिसके साथ आप हैं। मेरे लिए रिश्ता सम्मान, आपसी समझदारी, सच्चा प्यार और अच्छे मूल्यों पर आधारित होता है। अगर इंसान अच्छा है, तो उसका प्रोफेशन मेरे लिए मायने नहीं रखता।”
ये भी पढ़ें- ‘कौन हैं ये अंकल’ से लेकर कैटी पेरी संग पोज तक, जॉय अवॉर्ड्स 2026 में चर्चा में रहे शाहरुख खान
शिवांगी जोशी की लव लाइफ हमेशा से चर्चा का विषय रही है। उनके करियर के सबसे सफल शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दौरान उनका नाम को-स्टार मोहसिन खान के साथ जुड़ा था। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जितनी हिट थी, उतनी ही चर्चा उनके ऑफ-स्क्रीन रिश्ते की भी थी। हालांकि, बाद में उनके ब्रेकअप की खबरें आईं, लेकिन दोनों ने कभी भी इस पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की। इसके बाद, सीरियल ‘बरसातें’ के दौरान कुशाल टंडन के साथ उनकी नजदीकियों की खबरें आईं, जिसकी पुष्टि बाद में कुशाल ने खुद सोशल मीडिया पर की थी।
शिवांगी जोशी ने टीवी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। लेकिन आज भी फैंस उन्हें ‘नायरा’ के रूप में सबसे ज्यादा प्यार देते हैं। ‘बरसातें’ के बाद शिवांगी अपनी अगली बड़ी पारी के लिए तैयार हैं और अपनी पर्सनल लाइफ में ‘सिंगल और खुश’ नजर आ रही हैं। उनके हालिया बयानों से साफ है कि वे अब अपनी जिंदगी में शांति और वैचारिक तालमेल को सबसे ज्यादा महत्व देती हैं।