शिवांगी जोशी की नेटवर्थ मोहसिन और कुशाल से कहीं आगे
मुंबई: टेलीविजन इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस शिवांगी जोशी हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में आईं जब उनके एक्स-बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर ब्रेकअप की बात स्वीकार की। हालांकि पोस्ट कुछ देर में डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक ये खबर वायरल हो चुकी थी। कुशाल से पहले शिवांगी का नाम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के को-स्टार मोहसिन खान के साथ भी जुड़ चुका है।
शिवांगी जोशी, कुशाल टंडन और मोहसिन खान की नेटवर्थ में भी दिलचस्प मुकाबला है? शिवांगी जोशी टेलीविजन इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ रुपये है। उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और कई डेली सोप में लीड रोल निभाए। वे एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आई थीं, जहां उन्होंने हर हफ्ते लगभग 7 लाख रुपये कमाए।
शिवांगी के पूर्व को-स्टार और अफवाहों के मुताबिक एक्स-बॉयफ्रेंड मोहसिन खान की नेटवर्थ करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है। ‘ये रिश्ता…’ में कार्तिक के किरदार ने उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया। विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई होती है। वहीं, कुशाल टंडन, जो कि मॉडलिंग से लेकर ‘बिग बॉस 7’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शोज़ में हिस्सा ले चुके हैं, उनकी नेटवर्थ लगभग 15 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें- सुनीता आहूजा ने बेटे यशवर्धन के डेब्यू पर दी सलाह, बोलीं- गोविंदा को कॉपी मत करना
कुशाल टंडन मुंबई में Arbour 28 नामक रेस्टोरेंट भी चलाते हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ में प्रति एपिसोड 1–2 लाख रुपये की फीस मिली थी। कमाई और नेटवर्थ के मामले में शिवांगी जोशी अपने दोनों एक्स-बॉयफ्रेंड्स से काफी आगे हैं। जहां मोहसिन और कुशाल को भी इंडस्ट्री में अच्छा अनुभव है, वहीं शिवांगी की लगातार स्क्रीन प्रेजेंस और पॉपुलैरिटी ने उन्हें एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है।