शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री में रिश्ते बनना और टूटना आम बात मानी जाती है, लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं जिनके अलग होने की खबर से फैंस को झटका लगता है। ऐसा ही कुछ अब पॉपुलर टीवी स्टार्स कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के रिश्ते को लेकर सामने आया है। बीते कुछ समय से इनके ब्रेकअप की खबरें उड़ रही थीं, लेकिन हाल ही में कुशाल टंडन की इंस्टाग्राम स्टोरी ने इस चर्चा को अचानक हवा दे दी।
दरअसल, कुशाल टंडन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “मैं अपने चाहने वाले सभी फैंस को बताना चाहता हूं कि पिछले 5 महीने से मैं और शिवांगी साथ में नहीं हैं। तो हां…” इस पोस्ट से यह लगभग तय हो गया कि दोनों का रिश्ता अब टूट चुका है। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि कुशाल ने यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दिया। हालांकि, तब तक सोशल मीडिया यूजर्स इसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
इस पोस्ट के वायरल होते ही फैंस के बीच मायूसी की लहर दौड़ गई। जहां कुछ फैंस ने इस ब्रेकअप को दिल तोड़ने वाला बताया, वहीं कई लोग अब भी उम्मीद कर रहे हैं कि शायद दोनों एक बार फिर साथ आ जाएं।
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन इस शो में आ चुके हैं नजर
बता दें कि शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की मुलाकात टीवी शो ‘बरसातें-मौसम प्यार का’ के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों की दोस्ती गहरी हुई और फिर प्यार में तब्दील हो गई। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें और क्लोज बॉन्डिंग ने फैंस को काफी कुछ कह दिया था।
ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, ‘सरदार जी 3’ का टीजर आया सामने
दोनों में इतने साल का है अंतर
कुशाल और शिवांगी की उम्र में 13 साल का अंतर है। जहां कुशाल 40 साल के हैं, वहीं शिवांगी अभी 27 साल की हैं। इसके बावजूद दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई। अक्टूबर 2024 में कुशाल ने एक इंटरव्यू में इशारों-इशारों में अपने रिश्ते की पुष्टि भी की थी और यहां तक कह दिया था कि अब उनके माता-पिता उनके लिए लड़की नहीं ढूंढ रहे क्योंकि वे शिवांगी के साथ खुश हैं।
हालांकि, अब जब कुशाल ने ब्रेकअप का इशारा किया है, शिवांगी की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में फैंस उनकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।