शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पर छापा
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार सुबह शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पर छापामारी की। इसके बाद राज कुंद्रा के दफ्तर में भी छापा मारा गया है। ईडी की टीम ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पर पोर्नोग्राफी मामले में एक्शन लिया है। इसके अलावा मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों की तलाशी ली जा रही हैं।
इससे पहले भी ईडी ने 18 अप्रैल को लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ एक्शन लिया था। ईडी ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा यानी राज कुंद्रा से संबंधित 97.79 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया गया है।
ईडी ने आरोप लगाया था कि इस घोटाले में राज कुंद्रा ने 285 बिटकॉइन हासिल किए थे। ये बिटकॉइन अमित भारद्वाज ने निवेशकों से धोखा कर हासिल किए और यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग में इन्वेस्ट किए। बता दें कि इस मामले में ईडी ने रेड कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
साल 2018 में ईडी ने राज कुंद्रा से 2000 करोड़ के बिटकॉइन घोटाला मामले में पूछताछ की थी। तब ईडी के एक अधिकारी ने कहा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि राज कुंद्रा की घोटाले में कोई भूमिका है या फिर वह पीड़ित हैं। हालांकि, अब जिस तरह से संपत्ति जब्त की गई है, राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
बता दें कि 19 जुलाई, 2021 में राज कुंद्रा को 11 लोगों के साथ अश्लील फिल्मों के निर्माण और वितरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्हें झूठा फंसाया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘पुष्पा 2’ का एडिटिंग प्रोसेस हुआ पूरा, निर्देशक सुकुमार ने शेयर की झलकियां