Photo- Instagram
मुंबई : शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) एक भारतीय (Indian) अभिनेत्री (Actress) और मॉडल (Model) हैं। अभिनेत्री का जन्म 11 फरवरी 1984 को हैदराबाद (Hyderabad) में एक ईसाई (Christian) पिता (Father) और मुस्लिम (Muslim) मां (Muslim) के घर में हुआ था। एक्ट्रेस आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अभिनेत्री अपने करियर को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। शर्लिन चोपड़ा अब तक कई सुपरहिट हिंदी और तेलुगू फिल्मों में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं।
उन्होंने स्टेनली गर्ल्स हाई स्कूल और सेंट एन कॉलेज, सिकंदराबाद की महिला प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट की थी। साल 1999 में उन्हें ‘मिस आंध्र’ का ताज पहनाया गया था। शर्लिन चोपड़ा 2009 में रियलिटी शो बिग बॉस में एक प्रतिभागी के रूप में दिखाई दीं, हालांकि, उन्हें 27 वें दिन शो से बाहर कर दिया गया था। अभिनेत्री बाद में जुलाई 2012 में प्लेबॉय पत्रिका के लिए नग्न पोज देने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उनकी उन तस्वीरों को 2 साल बाद जारी किया गया था।
अभिनेत्री को बाद में शो एमटीवी स्प्लिट्सविला के छठे सीजन को होस्ट करते देखा गया था। वर्ष 2014 में, अभिनेत्री रूपेश पॉल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में दिखाई दी थी। शर्लिन चोपड़ा अपने फिल्मी करियर में कई हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। जिसमें उन्होंने फिल्म ‘गेम’, ‘टाइम पास’, ‘रेड स्वास्तिक’, ‘नॉटी बॉय’, ‘वजह तुम हो’, ‘माया’, ‘चमेली’, ‘दिल बोले हड़िप्पा’ में अपनी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थी।