शहजादा धामी ने खुलेआम दे डाली शिल्पा शिरोडकर को गाली (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बिग बॉस 18 इन दिनों फैंस के दिलों पर छाया हुआ है। घरवाले भी अब गेम को अच्छे से समझ चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस का घर जंग के मैदान में बदल चुका है। हाल ही रिलीज हुए प्रोमो में देखा जा सकता है शहजादा धामी और शिल्पा शिरोडकर के बीच जमकर लड़ाई हुई है। एपिसोड में देखा जा सकता है शहजादा धामी ने श्रुतिका से शिल्पा को लेकर कई बातें की। आइए जानिए पूरा मामला…
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में शहजादा धामी ने श्रुतिका से बात करते हुए शिल्पा शिरोडकर को लेकर कई बाते कीं। श्रुतिका से बात करते हुए शहजादा कहते हैं, “जो लोग दुश्मन लगते थे वो नहीं लग रहे हैं और जो लोग अपने लगते थे वो दुश्मन लग रहे हैं।” इस दौरान बातों-बातों में उन्होंने शिल्पा को गंदी गाली भी दे दी। शहजादा ने शिल्पा को “कामिनी” कहा और उन्हें बहुत ज्यादा टॉक्सिक भी बताया। अब इस मुद्दे पर वीकेंड के वार पर तगड़ी बहस होने की संभावनाएं हैं। ऐसा उम्मीदें जताई जा रही हैं, इस वीकेंड के वार पर सलमान खान शहजादा की जमकर क्लास लगाएंगे।
इसके अलावा इसी एपिसोड में चाहत और विवियन के बीच एक तीखी बहस भी होने वाली है। विवियन चाहत से पूछते नजर आ रहे हैं, ‘तुमने ये क्या किया है?’ इसके जवाब में चाहत कहती हैं, ‘ये कपड़े नहीं उतरेंगे, मुझे इन्हें आज धोना है।’ विवियन कहते हैं, ‘इसे हटाना होगा।’ इस पर रिएक्ट करते हुए चाहत ने चिल्लाकर कहा, ‘तुम किसी लड़की के कंटेनर को इस तरह नहीं छू सकते।’ इस पर विवियन ने गुस्से में कहा, ‘चिल्लाओ मत, अपनी गलती मानना सीखो।’
यह भी देखें-नीना कुलकर्णी की मौत की झूठी खबर से मचा बवाल, एक्ट्रेस बोलीं ‘मैं अभी भी जिंदा हूं….’
वहीं, दूसरी तरफ चाहत, अविनाश और करणवीर के बीच भी टेबल की सफाई को लेकर जमकर चर्चा हुई। इस पर घर के आधे से ज्यादा सदस्य आपस में बहस करते नजर आए। कुछ लोग इस दौरान चाहत के पक्ष में थे, तो कुछ लोग शहजादा का साथ देते नजर आए।