शनाया कपूर, विक्रांत मैसी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड में एक और स्टार किड अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। वह अपनी पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ दमदार अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे।
दरअसल, हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। पोस्टर में विक्रांत और शनाया को एक एम्यूजमेंट पार्क के राइड पर, रोमांटिक पल साझा करते हुए दिखाया गया है। दोनों एक घोड़े की सवारी पर एक-दूसरे की तरफ झुके हुए हैं, आंखें बंद हैं और हाथों में एक खास तरह की कोमलता है, जो फिल्म की थीम को साफ बयां करता है…प्यार, एहसास और ख्वाबों की दुनिया।
विक्रांत मैसी ने पोस्टर जारी लिखा खास कैप्शन
साथ ही उन्होंने अनोखा कैप्शन भी लिखा कि दो दिल…एक प्यार… और अनगिनत। इसके अलावा ने घोषणा भी की फिल्म का टीजर कल यानि 5 जून को रिलीज किया जाएगा। इस दौरान अगर विक्रांत की लुक की बात करें, तो वह पोस्टर में कैजुअल ब्राउन जैकेट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं, जबकि शनाया का ग्लैमरस अवतार लाल सीक्विन वाली थाई-हाई स्लिट ड्रेस में दिखा। हाथ में सनग्लास और बैकग्राउंड में चमकती गोल्डन लाइट्स ने इस दृश्य को और भी खूबसूरत बना दिया है।
हालांकि, जहां एक ओर फैंस इस नई जोड़ी को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उम्र के फासले को लेकर बहस भी छिड़ गई है। विक्रांत जहां 38 वर्ष के हैं, वहीं शनाया महज 25 साल की हैं। इस अंतर को कुछ लोगों ने नोटिस किया और कमेंट किया कि स्क्रीन पर यह फर्क साफ दिखता है। एक यूजर ने लिखा, “जोड़ी में मेल नहीं बैठ रहा,” तो दूसरे ने कहा, “ऐसे जोड़ियां अब ओल्ड फैशन हो गई हैं।”
इस थिएटर में रिलीज होगी फिल्म
फिर भी, शनाया कपूर के डेब्यू और विक्रांत के अनुभव को मिलाकर यह फिल्म दर्शकों को एक नया और इमोशनल सिनेमाई अनुभव देने वाली है। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के ट्रेलर और गानों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जी स्टूडियोज द्वारा अप्रैल में जारी एक वीडियो के जरिए इसकी रिलीज डेट की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, जिसमें लिखा था: “इस मानसून सिर्फ भीगना नहीं, प्यार में खो जाना है।” बता दें, यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।