बिग बॉस 18 में हुई शालिनी पासी की एंट्री
Bigg Boss 18 Updates: कर्लस टीवी के पॉपुलर रियेलिटी शो बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड की एंट्री के बाद अब एक और नए चेहरे की एंट्री हुई। जो सभी घरवालों को अपने इशारों पर नचाती हुई नजर आ रही हैं। बिग बॉस के घर में आने वाले इस नए सदस्य का नाम शालिनी पासी है। जिन्होंने घल में बहुत ही धमाकेदार एंट्री ली जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक घरवालों से काम करवाने शुरू कर दिए। आज के एपिसोड में आप देख पाएंगे कि किस तरह शालिनी सभी कंटेस्टेंट के नाक में दम करने वाली हैं।
Shalini Passi guzaarengi kuch waqt, gharwaalon ke saath. 😍👒
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret #Harpic #GoCheese#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18#ShaliniPassi pic.twitter.com/g5fsYqwawZ
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 6, 2024
बिग बॉस 18 के घर में गेस्ट के तौर पर एंट्री लेने वाली ऑर्ट कलेक्टर और डिजाइनर शालिनी पासी की एंट्री सुर्खियों की वजह बन गई है। बता दें कि शालिनी इन दिनों नेटफलिक्स की पॉपुलर सीरीज फैबुसल लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स की वजह से चर्चा में हैं। बिग बॉस के घर में जाते ही उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को अपना गुलाम बना लिया है और उनसे अपनी सेवा करवा रही हैं। प्रोमो में शालिनी अपनी मर्जी से घरवालों से काम कराती हैं। इस एपिसोड को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
शालिनी ने बिग बॉस में अपने सामान के साथ एंट्री ली जिसकी वजह से सभी घरवाले थोड़ा शॉक्ड हो गए। बिग बॉस ने घर को फिलहाल होटल में तब्दील कर दिया है जिसका मैनेजर रजत दलाल को बनाया गया है। वहीं श्रुतिका और अविनाश उनके असिस्टेंट मैनेजर हैं। उनके घर में आते ही सभी लोगों ने उनका वेलकम किया। इसके लिए रजत, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, सारा, अरफीन, शिल्पा, चुम दरांग और करण वीर मेहरा थे।
शालिनी के घर में आते ही बिग बॉस ने उनके लिए गॉर्डन एरिया में खाने का इंतजाम करवाया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं खाया। उन्होंने सारा खाना घरवालों को बांट दिया। उन्होंने बिग बॉस के घर में रात भी बिताई लेकिन मच्छर होने की वजह से उन्होंने घरवालों से मच्छरदानी की डिमांड की। जिसका इतंजाम किया गया और होटल में जिस तरह का ट्रीटमेंट दिया जाता है उस तरह घरवालों ने उन्हें रखने की कोशिश की गई। वहीं, सब घर वाले उनके नखरे उठाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर फैंस को काफी मजा आ रहा है।