शाहरुख खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan Injured: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। लेकिन इसी बीच एक खबर सामने आई कि उन्हें किंग के सेट पर चोट लग गई। जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक एक्शन सीन शूट करते वक्त शाहरुख खान को मल्टीपल मसल इंजरी हुई है।
दरअसल, चोट गंभीर तो नहीं है लेकिन पूरी तरह ठीक होने के लिए डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है। इसी के चलते शाहरुख इलाज के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं और फिल्म की शूटिंग को 1 महीने के लिए टाल दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग अब सितंबर या अक्टूबर में दोबारा शुरू की जा सकती है। जुलाई और अगस्त के लिए फिल्म सिटी, गोल्डन टोबैको और यशराज स्टूडियो में बुक की गई शूटिंग डेट्स को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है। फिल्म की शूटिंग भारत और यूरोप में होने वाली है, जिसकी अपडेट्स का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें, शाहरुख खान के करियर में यह पहली बार नहीं है जब उन्हें शूटिंग के दौरान चोट लगी हो। इससे पहले ‘डर’ की शूटिंग में उनकी तीन रिब्स और लेफ्ट एंकल टूट चुका है। साल 1993 में भी ‘कोयला’ के सेट पर एक्टर के पैर के अंगूठे पर चोट लगी थी। इसके बाद फिल्म ‘शक्ति’ के आइटम नंबर इश्क कामिना के दौरान उन्हें पीठ पर चोट लगी हुई थी। जिसकी वजह से उनका ऑपरेशन यूके के एक अस्पताल में हुआ था।
इसके साथ ही फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में एक एक्शन सीन की शूटिंग के वक्त भी शाहरुख के लेफ्ट शोल्डर में चोट लगी थी। फिलहाल, शाहरुख खान के फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं और फैंस चाहते हैं कि सुपरस्टार पूरी तरह से स्वस्थ होकर जल्द ही सेट पर लौटें और अपनी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग को पूरा करें।
ये भी पढ़ें- Kap’s Cafe अटैक के बाद कपिल शर्मा का नया पोस्ट, शूटिंग पर लौटे, दी ये अपडेट
खास बात ये है कि इस फिल्म में वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। माना जा रहा है कि सुहाना इस फिल्म से बड़े पर्दे पर अपना ऑफिशियल डेब्यू कर सकती हैं, क्योंकि इससे पहले रिलीज हुई ‘द आर्चीज’ दर्शकों पर खास असर नहीं छोड़ पाई थी।