हॉरर कॉमेडी फिल्म चामुंडा को शाहरुख खान ने ठुकराया
मुंबई: दिनेश विजान मैडॉक फिल्म्स के तहत शाहरुख खान को लेकर चामुंडा फिल्म प्लान कर रहे थे। कहा यह जा रहा था कि शाहरुख खान अब हॉरर कॉमेडी फिल्म चामुंडा का हिस्सा बनने वाले हैं। उन्हें ऑफर दिया गया है। 2026 में यह फिल्म रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब ताजा खबर यह सामने आई है कि इस फिल्म के ऑफर को शाहरुख खान ने ठुकरा दिया है। इससे दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में जो बात सामने आई है उसे यह पता चल रहा है कि शाहरुख खान चलती ट्रेन में सवार नहीं होना चाहते हैं।
बॉलीवुड हंगामा ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि अमर कौशिक के निर्देशन में मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान शाहरुख खान और आलिया भट्ट के साथ चामुंडा फिल्म बनाना चाहते हैं। हालांकि चीजें उनके मुताबिक नहीं हुई है। एक सूत्र के हवाले से बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि शाहरुख खान पहले से बने यूनिवर्स में शामिल नहीं होना चाहते हैं। अमर कौशिक को एक नई दुनिया की शुरुआत करने की सलाह दी है। उन्होंने दोनों से कुछ नया लेकर आने को कहा है। जो पहले से बनी किसी की शैली पर आधारित ना हो। खबर के मुताबिक चामुंडा के लिए मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजान नए नाम की तलाश में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें- 29 साल की बेटी की बहन दिखती है 62 साल की मां, पूनम ढिल्लों और पलोमा की हो रही तुलना
मैडॉक फिल्म्स के तहत हॉरर कॉमेडी फिल्मों की अगर बात करें तो स्त्री, मुंज्या और भेड़िया जैसी कई फिल्में धमाल मचा रही है। इसी हॉरर कॉमेडी के यूनिवर्स में मैडॉक फिल्म्स शाहरुख खान को भी जोड़ना चाहते थे, लेकिन शाहरुख खान ने पहले से चल रही यूनिवर्स में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ऐसे में यह मैडॉक फिल्म्स के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। खबर के मुताबिक चामुंडा फिल्म के लिए जल्द ही मैडॉक फिल्म्स की तरफ से नए चेहरे और नए नाम का ऐलान किया जाएगा।