शाहरुख खान (सोर्सः सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan No Film Release 2025: बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान के लिए साल 2025 कुछ अलग रहा। इस साल उनकी एक भी नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई, इसके बावजूद शाहरुख खान लगातार चर्चा में बने रहे। कभी अपने पर्सनल स्टाइल को लेकर, तो कभी इंटरनेशनल इवेंट्स में मौजूदगी और अपकमिंग फिल्मों की वजह से वह सालभर खबरों का हिस्सा रहे। यह कहना गलत नहीं होगा कि बिना रिलीज के भी शाहरुख खान ने साबित कर दिया कि उनका स्टारडम फिल्मों तक सीमित नहीं है।
साल 2023 में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद शाहरुख खान ने 2024 के अंत में काम से थोड़ा ब्रेक लिया। 2025 में उन्होंने किसी भी फिल्म को रिलीज नहीं किया, लेकिन इसके बावजूद फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। सोशल मीडिया पर उनकी हर एक झलक, हर पोस्ट और हर पब्लिक अपीयरेंस ट्रेंड करती रही।
2025 में शाहरुख खान कई इंटरनेशनल मंचों पर नजर आए। उन्होंने दुबई और यूरोप में आयोजित बड़े इवेंट्स में शिरकत की, जहां उनकी मौजूदगी ने भारतीय सिनेमा की ग्लोबल पहचान को और मजबूत किया। इसके अलावा वह कई अवॉर्ड सेरेमनी और ब्रांड इवेंट्स का भी हिस्सा बने, जहां उनके पुराने डायलॉग्स और अंदाज ने एक बार फिर फैंस को दीवाना कर दिया।
इस साल शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और राजकुमार हिरानी जैसे बड़े फिल्ममेकर्स के साथ नए प्रोजेक्ट्स पर चर्चा में हैं। हालांकि, इन फिल्मों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई, लेकिन हर नई रिपोर्ट फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाती रही। इसके साथ ही ‘किंग’ नाम की उनकी अगली फिल्म को लेकर भी लगातार चर्चाएं होती रहीं, जिसमें वह एक दमदार और अलग अवतार में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- अनुपम खेर का इमोशनल मैसेज वायरल, बोले- प्यारे दिसंबर, आंसू नहीं खुशियां छोड़कर जाना
पर्सनल लाइफ की बात करें तो 2025 में शाहरुख खान ने अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताया। बेटे आर्यन खान अपने डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहे, जबकि बेटी सुहाना खान ने भी अपने करियर को लेकर सुर्खियां बटोरीं। शाहरुख कई बार अपने बच्चों को सपोर्ट करते हुए नजर आए, जिसने उन्हें एक जिम्मेदार पिता के रूप में भी चर्चा में रखा।