शाहरुख खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan In Riyadh Saudi Arabia: सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित जॉय अवॉर्ड्स उस वक्त और खास बन गए, जब बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान ने लैवेंडर कार्पेट पर कदम रखा। इंटरनेशनल सितारों से सजे इस भव्य इवेंट में शाहरुख की मौजूदगी ने ग्लोबल मंच पर भारतीय सिनेमा की ताकत एक बार फिर साबित कर दी। अवॉर्ड फंक्शन में कैटी पेरी, ‘स्क्विड गेम’ स्टार सॉन्ग गी-हून और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ फेम मिली बॉबी ब्राउन जैसे नामी सितारे भी नजर आए, लेकिन शाहरुख की एंट्री सबसे ज्यादा चर्चा में रही।
जॉय अवॉर्ड्स में यह शाहरुख खान का पहला डेब्यू था और उनकी खुशी साफ झलक रही थी। ‘गल्फ न्यूज’ से बातचीत में शाहरुख ने कहा कि सऊदी अरब में उन्हें जो प्यार और सम्मान मिलता है, वह उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने माना कि यहां के लोगों की गर्मजोशी, संस्कृति और खाना इस जगह को और भी यादगार बना देता है। शाहरुख ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले यहां एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग की है, जिससे इस देश से उनका जुड़ाव और गहरा हो गया है।
King Shah Rukh Khan at the red carpet of Joy Awards 2026 in Saudi Arabia 😍@iamsrk#JoyAwards2026 #JoyAwards #ShahRukhKhan #SRK #TeamShahRukhKhan pic.twitter.com/Zb5dGDLEVO — Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) January 17, 2026
जैसे ही रियाद से शाहरुख खान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गई। लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि किंग खान सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि रियाद तक दिलों पर राज कर रहे हैं। उनका स्टाइल, स्वैग और कॉन्फिडेंस देखकर फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए।
इस इवेंट का सबसे दिलचस्प पल तब आया, जब ट्यूनिशिया की मशहूर एक्ट्रेस Hend Sabry शाहरुख खान को देखकर खुद को रोक नहीं पाईं और अपने फोन में उनका वीडियो बनाने लगीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बाद में हेंड सबरी ने खुलकर कहा कि वह लंबे समय से शाहरुख खान की फैन रही हैं और उन पर उनका हमेशा से क्रश रहा है। उन्होंने ‘जवान’ में शाहरुख के लुक और परफॉर्मेंस की भी जमकर तारीफ की।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान और एक्टर सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘किंग’ 2026 के अगस्त या अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।