अरशद वारसी पर SEBI की बड़ी कार्रवाई
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी एक बड़े वित्तीय घोटाले में फंस गए हैं, जिसने न केवल उनकी छवि को धक्का पहुंचाया है, बल्कि उन्हें शेयर बाजार से भी बाहर कर दिया गया है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी SEBI ने अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी और अन्य 57 लोगों के खिलाफ शेयर बाजार में हेराफेरी के आरोप में सख्त कार्रवाई की है।
सेबी की जांच में पाया गया कि इन लोगों ने ‘पंप एंड डंप’ स्कीम के जरिए साधना ब्रॉडकास्ट और शार्पलाइन रियल्टी जैसी कंपनियों के शेयरों की कीमतों को कृत्रिम रूप से बढ़ाया और फिर ऊंचे दाम पर बेचकर भारी मुनाफा कमाया। इस चालाकी से आम निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, अरशद वारसी ने 41.70 लाख रुपये और उनकी पत्नी मारिया गोरेती ने 50.35 लाख रुपये का अवैध लाभ कमाया।
सेबी ने आदेश दिया है कि यह पूरी रकम 12% सालाना ब्याज सहित वापस लौटाई जाए। इसके साथ ही दोनों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस घोटाले में कुल 59 लोगों ने 58.01 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की है। SEBI ने सभी आरोपियों को यह राशि लौटाने और भविष्य में शेयर बाजार से दूर रहने का निर्देश दिया है।
SEBI की रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि इस घोटाले में सोशल मीडिया और यूट्यूब का दुरुपयोग किया गया। कुछ यूट्यूब चैनलों ने इन कंपनियों के शेयरों को लेकर भ्रामक और झूठे वीडियो अपलोड किए, जिससे आम निवेशकों को गुमराह किया गया। जब शेयरों की कीमतें बढ़ गईं, तो इन लोगों ने उन्हें बेचकर मुनाफा कमाया।
इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड गौरव गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता और मनीष मिश्रा को बताया गया है। इनके साथ पीयूष अग्रवाल, लोकेश शाह और अन्य कई लोग भी इस षड्यंत्र में शामिल थे। यह मामला न केवल शेयर बाजार की पारदर्शिता पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे सोशल मीडिया को गुमराह करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अरशद वारसी जैसे लोकप्रिय अभिनेता का नाम इसमें आना चौंकाने वाला है और इससे उनकी साख पर भी असर पड़ा है।