पृथ्वीराज, काजोल और इब्राहिम अली खान की सरजमीन का टीजर जारी
पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान की अपकमिंग फिल्म सरजमीन का टीजर जारी हुआ है। तीनों की पहली झलक देख दर्शक उत्साह से भर गए हैं। पृथ्वीराज सैनिक के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, काजोल का लुक बेहद प्रभावशाली दिख रहा है, तो वहीं इब्राहिम अली खान खूंखार आतंकवादी के किरदार में दिख रहे हैं, तीनों की पहली झलक को देखने के बाद दर्शक फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।
पृथ्वीराज, काजोल और इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं की जाएगी। दर्शकों ने जब फिल्म का टीजर देखा तो वह कहते हुए नजर आए कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने लायक फिल्म है। टीजर में फिल्म की कहानी का सारांश पेश किया गया है। कहानी सेना के एक जवान और आतंकवादी के बीच मुठभेड़ पर आधारित है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन है, यह संकेत टीजर में ही मिल गया है।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की मां ने होस्ट की हेड्स ऑफ स्टेट की स्पेशल स्क्रीनिंग
सरजमीन का टीजर
काजोल की फिल्म मां ने अभी बॉक्स ऑफिस पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा हुआ है, दर्शकों के सिर से अभी काजोल का खुमार उतरा ही नहीं है। ऐसे में काजोल का एक और दमदार किरदार सामने आ गया है। वह सरजमीन में बेहद संजीदा किरदार में नजर आ रही है, उनके हाव-भाव और जज्बात जबरदस्त हैं। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि इस बार भी काजोल ही महफिल लूटने वाली हैं। काजोल की पहली झलक देखकर फैंस क्रेजी हो उठे हैं और बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इब्राहिम अली खान के किरदार को भी काफी पसंद किया जा रहा है, इससे पहले उन्हें नादानियां फिल्म में देखा गया था लेकिन फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी।