सारा अली खान पहुंचीं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड क्वीन सारा अली खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने आए अपने ग्लैमरस की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इन्हीं सबके बीच एक्ट्रेस बीते दिन यानी साल के पहले सोमवार श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन पहुंची थीं। सारा ने अपने दर्शन की फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है।
दरअसल, सारा अली खान को अक्सर महादेव के दर्शन करते हुए देखा जाता है। एक्ट्रेस को घूमने के साथ काफी आध्यात्मिक भी हैं। ऐसे में अब उन्होंने श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन एक झलक इंस्टा अकाउंट पर शेयर दिखाई है। सामने आई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर मंदिर में माथा टेका।
एक्ट्रेस ने शेयर की मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन की फोटो
हालांकि, सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं। उसमें एक्ट्रेस माथे पर चंदन का तिलक लगाए भक्कती में लीन नजर आ रही हैं। साथ ही वह व्हाइट कलर के सिंपल सूट में सिर पर दुपट्टा लिए हुए दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में सारा प्रतिमा के आगे माथा टेकती हुई दिख रही हैं। सारा ने मंदिर में दर्शन करते हुए अपनी कई फोटोज भी क्लिक कराईं। जिसमें वह काफी खूबसूरत और खुश लग रही हैं।
इन फोटो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन भी दिया। जिसमें उन्होंने लिखा कि “सारा के साल का पहला सोमवार, जय भोलेनाथ।” अब एक्ट्रेस की ये सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और लोग भर-भर के अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सारा के फिल्मी करियर
अगर सारा के फिल्मी करियर की बात करें, तो एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और निमरत कौर के साथ स्काईफोर्स में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का कुछ दिन पहले ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस पहली बार एक अपकमिंग एक्शन कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। वहीं पहली बार इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के फैंस बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट के जरिए बनने वाली है। फिल्म का टाइटल अभी क्लियर नहीं किया है। लेकिन इसका निर्देशन आकाश कौशिक के करने की उम्मीद है।