संजय मिश्रा की फिल्म 5th September का ट्रेलर रिलीज
मुंबई: संजय मिश्रा अभिनीत और कुनाल शमशेर मल्ला द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘5th September’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म सिर्फ एक खेल आधारित कहानी नहीं, बल्कि गुरु-शिष्य के रिश्ते की गहराई, प्रेरणा और पुनर्जन्म की भावना को दर्शाती है। फिल्म 18 जुलाई 2025 को First Film Studios के बैनर तले देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्रेलर की शुरुआत एक इमोशनल क्लासरूम सीन से होती है, जहां संजय मिश्रा एक टूटे हुए शिक्षक की भूमिका निभाते हैं, जिनके अतीत की छाया वर्तमान पर मंडरा रही है। वहीं दूसरी ओर, उनके सामने एक ऐसी युवा पीढ़ी खड़ी है, जिसे उन्हें फिर से प्रेरित करना है। फिल्म में खेल को एक बैकड्रॉप के रूप में रखा गया है, लेकिन इसकी आत्मा गुरु और शिष्य के बीच विश्वास, मार्गदर्शन और दूसरी बार खड़े होने की ताकत है।
निर्देशक कुनाल शमशेर मल्ला का कहना है कि यह फिल्म मेरी ओर से उन सभी शिक्षकों के लिए समर्पण है, जिन्होंने जीवन में एक बार किसी को हिम्मत दी। फिल्म में एक मेंटर की भूमिका को नायक की तरह पेश किया गया है, जो किसी को जीवन में फिर से विश्वास दिलाने का काम करता है। संजय मिश्रा ने बताया कि यह फिल्म उन्हें उनके स्कूल के दिनों में वापस ले गई, जब उनके पास कुछ नहीं था, लेकिन शिक्षकों का साथ था। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन सभी शिक्षकों को दिल से धन्यवाद है, जिन्होंने छात्रों का हाथ कभी नहीं छोड़ा।
ये भी पढ़ें- आमिर खान की सितारे जमीन पर ने तोड़ा खुद की फिल्म का रिकॉर्ड, बनी 5वीं बड़ी हिट
फिल्म में विक्टर बनर्जी, बृजेंद्र काला, दीपराज राणा, अतुल श्रीवास्तव, गायत्री भार्गवी सहित कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी कविराज सिंह, अनुराधा पुनीर मल्ला और कुनाल मल्ला ने मिलकर लिखी है और इसका संगीत भी बेहद भावनात्मक है, जिसे कुनाल शमशेर मल्ला और विक्की प्रसाद ने तैयार किया है। ‘5th September’ एक ऐसी प्रेरक फिल्म है, जो आपको भावुक भी करेगी और जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति भी देगी।