समय रैना ने कनाडा में खुद कबूला समय चल रहा है खराब
Samay Raina in Canada: कॉमेडियन समय रैना इस समय इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हीं के शो पर रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी के माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी कर दी थी। मामला इतना बढ़ गया कि इनके खिलाफ कानूनी शिकंजा भी कस गया है। रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ समय रैना भी मुश्किलों में घिर गए हैं। समय रैना इस समय कनाडा में शो कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शुभम दत्ता नाम के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की गई है। जिसमें कहा गया है कि तनावपूर्ण माहौल में भी समय रैना ऑडियंस को हंसाने में कामयाब रहे हैं।
शुभम के मुताबिक समय रैना ने अपने ऊपर चल रही कंट्रोवर्सी को लेकर जोक किया और कहा, मेरे वकील की फीस भरने के लिए धन्यवाद। समय का पंच सुनकर लोग हंसने लगे। वहीं कुछ समय को टोकने लगे। समय ने पलटवार करते हुए कहा, इस शो में कई पल ऐसे होंगे जहां आप उम्मीद करेंगे कि मैं कोई मजेदार जोक सुनाऊंगा, उसे समय आप बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया का नाम नहीं लिया, लेकिन रणवीर इस नाम से भी पहचाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Jaya Bachchan: जया बच्चन की ब्लेसिंग पाकर धन्य हुए पैपराजी, मुस्कुराते हुए हवा में लहराया हाथ
समय रैना यही नहीं रुके उन्होंने परफॉर्मेंस खत्म करने के बाद एक बार फिर इस विवाद पर टिप्पणी की और कहा शायद मेरा समय खराब चल रहा है। लेकिन याद रखना दोस्तों मैं ही समय हूं। समय रैना कॉमेडी के जरिए अपने दिल की बात का तो दी है लेकिन उनकी मुश्किलें अभी कम नहीं हुई है। रणवीर, समय रैना और अन्य लोगों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुई है। जिनके मामले अभी कोर्ट में चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कई कलाकार कॉमेडियंस के बचाव में भी उतरे नजर आ रहे हैं। यह मामला किस मोड़ तक पहुंचता है यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अन्य इस समय विवादों में घिरे हुए हैं, यह कहा जा सकता है।