सामंथा रुथ प्रभु ने दुबई में गोल्डन साड़ी में बिखेरा जलवा
मुंबई: साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने एक बार फिर अपने स्टाइल और ग्रेस से फैंस का दिल जीत लिया है। हाल ही में दुबई में हुए एक ज्वैलरी ब्रांड के लॉन्च इवेंट में शिरकत करते हुए सामंथा ने अपनी खूबसूरती और एलिगेंस का ऐसा जलवा बिखेरा कि तस्वीरें देखते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।
इस खास मौके के लिए सामंथा ने हल्के गोल्डन रंग की शिमरी साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद रॉयल और आकर्षक लग रही थीं। उनकी साड़ी में की गई बारीक कढ़ाई उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रही थी। इसके साथ ही उन्होंने लेस डिज़ाइन वाला गोल्डन ब्लाउज पहना, जो उनके इस रॉयल लुक को परफेक्ट फिनिश दे रहा था।
सामंथा ने अपने इस लुक की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी साझा की हैं। तस्वीरों में वे दुबई के एक होटल की बालकनी में खड़ी नजर आ रही हैं, जहां पीछे दुबई शहर की रौशनी और सामने उनका आत्मविश्वास ये नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता। उनके खुले बाल और साइड-पार्टिंग हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और भी निखार दिया।
इस इवेंट में मौजूद फैंस के साथ सामंथा ने सेल्फी भी ली और बातें कीं, जिससे उनका विनम्र और मिलनसार स्वभाव भी सामने आया। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर लगातार कमेंट कर रहे हैं कि कोई उन्हें गॉडेस कह रहा है तो कोई लिख रहा है कि नजरें हटाना मुश्किल है। सामंथा ने अपनी पोस्ट के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा कि पूरी तरह जाग रही हूं और सपने देख रही हूं। इस एक लाइन में उनका आत्मविश्वास, जुनून और जीवन के प्रति सकारात्मक नजरिया साफ झलकता है। फिलहाल सामंथा न सिर्फ फिल्मों बल्कि अपने फैशन स्टेटमेंट और पर्सनालिटी के कारण भी सुर्खियों में बनी हुई हैं।