सामंथा रूथ प्रभु (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या बयान नहीं, बल्कि उनकी पीठ से गायब एक खास टैटू है। दरअसल, हाल ही में सामंथा ने अपनी नई पहल ‘नथिंग टू हाइड’ का एक टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, लेकिन इस प्रोफेशनल अनाउंसमेंट से ज्यादा लोगों की नजर उनके उस टैटू पर गई, जो अब नजर नहीं आ रहा।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में सामंथा कैमरे की तरफ चलते हुए दिखाई देती हैं और फिर पीछे मुड़ती हैं। फैंस ने नोटिस किया कि उनकी पीठ पर बना ‘YMC’ टैटू, जो उनकी डेब्यू फिल्म ‘ये माया चेसावे’ से जुड़ा था, अब दिखाई नहीं दे रहा। यही फिल्म थी जिससे उनकी और नागा चैतन्य की मुलाकात हुई थी और उनके रिश्ते की शुरुआत मानी जाती है।
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने किए कमेंट
अब जबकि सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक को चार साल हो चुके हैं, फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने अब उस पुराने रिश्ते की आखिरी निशानी को भी मिटा दिया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “YMC टैटू अब गायब है, यह सच में एक नए चैप्टर की शुरुआत है।” वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह सिर्फ मेकअप या वीडियो एडिटिंग का हिस्सा भी हो सकता है।
इससे पहले भी सामंथा रुथ प्रभु के टैटू को लेकर बातें हो चुकी हैं। मई 2025 में रेडिट पर कुछ यूजर्स ने यह नोट किया था कि उनकी कलाई पर बना वो टैटू जो नागा चैतन्य के साथ मैचिंग था, अब हल्का पड़ चुका है। उस टैटू पर लिखा था, “क्रिएट योर ओन रियलिटी”, जो दोनों के बीच खास कनेक्शन को दर्शाता था।
ये भी पढ़ें- अब तक निक जोनस को नहीं भूल पाई हैं एक्स गर्लफ्रेंड, ग्रैमी विनर ने बताई ब्रेकअप की वजह?
सामंथा और नागा ने साल 2017 में रचाई थी शादी
बता दें, सामंथा और नागा चैतन्य की प्रेम कहानी साल 2010 में शुरू हुई थी और 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, 2020 में दोनों के बीच दूरी आई और 2021 में उनका तलाक हो गया। गौर करने वाली बात यह है कि अप्रैल 2022 में एक Ask Me Anything सेशन के दौरान जब एक फैन ने सामंथा से टैटू को लेकर सवाल किया था, तो उन्होंने मुस्कराते हुए जवाब दिया था, “अपने छोटे से वर्जन को मैं बस एक बात कहना चाहूंगी कि कभी टैटू मत बनवाना। कभी नहीं। कभी नहीं।”