सामंथा रुथ प्रभु (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। नागा चैतन्य से तलाक के बाद से ही उनकी पर्सनल लाइफ और ज्यादा चर्चा में आ गई है। अब खबरें हैं कि सामंथा फिल्ममेकर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं और दोनों का रिश्ता वक्त के साथ अब गहरा होता जा रहा है।
हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सामंथा और राज निदिमोरु एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा गया है, लेकिन दोनों ने अब तक अपने रिलेशनशिप पर कोई पब्लिक रिएक्शन नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर भी सामंथा ने कई बार ऐसी तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह राज के साथ नजर आ रही हैं।
एक-दूजे को डेट कर रहे हैं सामंथा और राज निदिमोरु!
डेकेन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, इस जोड़ी के बीच नजदीकियां बढ़ चुकी हैं और वो इस साल के अंत तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने का प्लान कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों एक-दूसरे को लेकर बेहद कमिटेड हैं और परिवार व करीबी दोस्तों को भी इनके रिश्ते की जानकारी हो चुकी है।
हालांकि, इससे पहले ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि सामंथा और राज लिव-इन में रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। इन रिपोर्ट्स को सामंथा की टीम ने खारिज करते हुए उन्हें अफवाह बताया था और स्पष्ट किया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
दोनों की पर्सनल लाइफ के बारे में
राज निदिमोरु की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में श्यामली डे से शादी की थी। 2022 में दोनों अलग हो गए, लेकिन उनके तलाक को लेकर अब तक कोई ऑफिशियली तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं, सामंथा ने अभिनेता नागा चैतन्य से 2017 में शादी की थी, जो 2021 में तलाक के साथ खत्म हो गई। तलाक के बाद सामंथा ने अपने करियर पर फोकस किया और कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में नजर आईं। फिलहाल दोनों के रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या यह जोड़ी जल्द अपने रिश्ते की मुहर लगाएगी।