Net Worth Comparison: सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू में कौन है ज्यादा अमीर?
Samantha Ruth Prabhu vs Raj Nidimoru Net Worth: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरू अपनी कथित दूसरी शादी को लेकर इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने 1 दिसंबर को कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में एक निजी समारोह में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस दोनों की नेटवर्थ जानने को उत्सुक हैं।
आइए जानते हैं कि सामंथा और राज निदिमोरू में से कौन ज्यादा अमीर है और दोनों की कुल संपत्ति कितनी है।
राज निदिमोरू, जो अपने क्रिएटिव पार्टनर कृष्णा डीके के साथ मिलकर कई सफल प्रोजेक्ट्स दे चुके हैं, उनकी कुल संपत्ति प्रभावशाली है।
कुल नेटवर्थ (अनुमानित): पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, राज निदिमोरू लगभग 80 से 85 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं।
बैकग्राउंड: राज तेलुगू भाषी परिवार से आते हैं और उन्होंने SVU कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में B.Tech की डिग्री ली है। बाद में वह कृष्णा डीके के साथ आगे की पढ़ाई के लिए यूएस चले गए थे।
वर्क: राज और डीके की जोड़ी ने ‘द फैमिली मैन’ जैसा जबरदस्त हिट शो दिया है, जिसमें मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं। इस सीरीज के दूसरे सीजन में ही सामंथा रुथ प्रभु ने भी काम किया था।
ये भी पढ़ें- हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- ‘अभी तो शुरुआत भी नहीं की’
सामंथा रुथ प्रभु साउथ इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनकी संपत्ति राज निदिमोरू से अधिक है।
कुल नेटवर्थ (अनुमानित): Stockgro 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की नेटवर्थ लगभग ₹101 करोड़ है।
फीस और एंडोर्समेंट
सामंथा रुथ प्रभु लग्जरी प्रॉपर्टी और महंगी कारों में निवेश करने का शौक रखती हैं:
प्रॉपर्टी: उनके पास 7.8 करोड़ का एक लग्जरी अपार्टमेंट है। इसके अलावा, उन्होंने मुंबई में एक सी-फेसिंग 3 BHK अपार्टमेंट में भी निवेश किया है।
कारें: सामंथा के पास कारों का शानदार कलेक्शन है, जिसमें शामिल हैं:
सामंथा है ज्यादा अमीर: उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सामंथा रुथ प्रभु (101 करोड़) की कुल संपत्ति डायरेक्टर सामंथा रुथ प्रभु (80-85 करोड़) से अधिक है।