धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे सलमान खान (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Salman Khan Reaches Hospital To Meet Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस वक्त मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत की खबर फैलते ही उनके फैंस और बॉलीवुड सितारों में चिंता का माहौल है। इसी बीच सलमान खान भी धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे, लेकिन अस्पताल के बाहर मीडिया के हंगामे से वे काफी नाराज नजर आए।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सलमान खान अपनी कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जैसे ही सलमान की कार अस्पताल के गेट के पास पहुंचती है, पैपराजी उनकी गाड़ी के सामने आ जाते हैं। इस पर सलमान खान इशारों में मीडिया से सवाल करते दिखे और उनकी नाराज़गी साफ झलक रही थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें ICU में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। इससे पहले भी एक हफ्ते पहले धर्मेंद्र को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन इस बार उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसी बीच सलमान खान के अलावा धर्मेंद्र के परिवार वाले भी लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। उनकी पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, साथ ही बेटियां ईशा देओल और तान्या देओल भी अस्पताल में मौजूद रहीं। हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “धर्मेंद्र जी की तबीयत में सुधार के लिए आप सभी से दुआ की अपील करती हूं। आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।”
धर्मेंद्र को बीते कुछ समय से हेल्थ इश्यूज का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले भी उन्हें नियमित चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है। फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे सलमान खान, मीडिया पर भड़के ‘दबंग’ एक्टर, VIDEO वायरल
इन सबके बीच धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे, जहां उनके अभिनय को काफी सराहा गया। अब धर्मेंद्र जल्द ही एक बड़े प्रोजेक्ट में दिखाई देने वाले हैं। वो श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में होंगे, और धर्मेंद्र फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, धर्मेंद्र अपनी सुपरहिट फैमिली ड्रामा फिल्म ‘अपने’ के सीक्वल ‘अपने 2’ की तैयारी में भी जुटे हैं।