सलमान की पोस्ट में गलती से दिखी आने वाली फिल्म की झलक
सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, बीते दिनों उन्होंने अपने वर्कआउट की तस्वीरों से फैंस का ध्यान आकर्षित किया था। सलमान खान की बात करें तो वह इस समय गलवान घाटी पर बना रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। खबर के मुताबिक वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करने वाले हैं। इसी बीच उनकी नई पोस्ट चर्चा में आ गयी है। सलमान की पोस्ट में जो फोटो है, उसमें सलमान तो नजर आ ही रहे हैं, लेकिन पीछे टेबल पर एक पोस्टर दिख रहा है, यूजर्स ने अंदाजा लगाया है कि वह उनकी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर है।
सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने कैप्शन की वजह से वह लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। वर्कआउट के दौरान की गई पोस्ट में उन्होंने जो कैप्शन लिखा था वह काफी वायरल हुआ था। उन्होंने कैप्शन में तब लिखा था, आईने में दिख रहे इस शख्स की केयर करो और प्रोटेक्ट करो, वही काम आएगा। वहीं ताजा पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में लिखा है, मेहनत करो सही दिशा में, उन्हीं पर वह मेहरबान और बनाएगा उन्हीं को उनके हुनर का पहलवान। इंग्लिश में… खुद ट्रांसलेट कर लीजिए।
ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद और निकिता लूथर बने द ट्रेटर्स के विनर, टॉप 5 में थे ये कंटेस्टेंट्स
सलमान खान की यह पोस्ट वायरल हो गई है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सलमान खान दिलकश अंदाज में नजर आ रहे हैं, लेकिन कैप्शन के अलावा उनके फैंस का ध्यान पीछे टेबल पर पड़े पोस्टर पर चला गया। यूजर्स का अंदाजा यह है कि गलवान घाटी पर बना रही सलमान खान की फिल्म से जुड़ा यह पोस्टर है, जिसमें सलमान खान बेहद फिट लुक में नजर आ रहे हैं। सलमान खान के काम की अगर बात करें, तो जल्द ही वह अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करने वाले हैं। इससे पहले वह सिकंदर फिल्म में नजर आ चुके हैं सिकंदर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया था, जिसको लेकर सलमान खान की आलोचना भी की गई थी।