सलमान खान की एंट्री से सजेगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 3
मुंबई: कॉमेडी का बेताज बादशाह ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक बार फिर नए सीजन के साथ दर्शकों के बीच लौटने को तैयार है। इस बार शो का आगाज़ बेहद खास होने वाला है क्योंकि ओपनिंग एपिसोड में मेहमान बनकर आएंगे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान। शो के पहले ही एपिसोड में सलमान अपने फैंस के साथ जिंदगी से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा करेंगे और कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती करेंगे।
शो का तीसरा सीजन 21 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। लंबे समय से दर्शक इस शो की वापसी का इंतजार कर रहे थे और अब जब कपिल शर्मा की पूरी टीम एक बार फिर साथ नजर आएगी, तो ये सीजन और भी खास बन गया है। इस बार भी कपिल शर्मा के साथ मंच साझा करेंगे उनके पुराने साथी – सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, और अर्चना पूरन सिंह।
खास बात ये है कि सुनील और कपिल लंबे वक्त के बाद एकसाथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। इन दोनों की हंसी-मजाक से भरी जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है। कपिल शर्मा हमेशा की तरह अपने चुटीले अंदाज़ और मज़ेदार डायलॉग्स से दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। वहीं, कृष्णा और कीकू भी अपने फनी किरदारों से शो में चार चांद लगाएंगे।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय को मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में मिली थी इतनी पेमेंट, वायरल हुआ 1992 का बिल
अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर शो में बतौर जज नजर आएंगी, जिनकी हंसी और रिएक्शन भी दर्शकों के लिए खास आकर्षण होते हैं। इस बार शो में सिर्फ कॉमेडी नहीं होगी, बल्कि मेहमान सेलेब्स की ज़िंदगी से जुड़ी अनकही बातें और दिलचस्प किस्से भी सामने आएंगे। सलमान खान के बाद आने वाले एपिसोड्स में और भी कई बड़े सितारों के शामिल होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया सीजन न सिर्फ हंसी का फुल डोज़ लेकर आ रहा है। तैयार हो जाइए 21 जून से हंसी और मस्ती की इस जबरदस्त वापसी के लिए।