सलमान खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Vs Rise And Fall: हर साल की तरह इस साल भी ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों के बीच भारी उत्साह लेकर आया है। कंटेस्टेंट्स, वाइल्ड कार्ड एंट्री और तीन महीने तक चलने वाला यह रियलिटी शो दर्शकों को टेलीविजन से जोड़े रखता है। हालांकि, सलमान खान की मेजबानी में चल रहे इस सीजन को टीवी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किया जा रहा है। लेकिन ओटीटी पर टीआरपी की रेस में बिग बॉस इस बार पिछड़ता नजर आ रहा है।
दरअसल, इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस को कड़ी टक्कर मिल रही है। अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ ने स्ट्रीमिंग के पहले ही हफ्ते में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओटीटी दर्शकों का ध्यान खींचा है। BARC रेटिंग्स के अनुसार, ‘राइज एंड फॉल’ ने पहले हफ्ते में 38 लाख दर्शक जुटाए है जबकि ‘बिग बॉस 19’ ओटीटी ने शुरुआती हफ्ते में केवल 24 लाख दर्शक हासिल किए।
राइज एंड फॉल का यह प्रदर्शन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण बन गया है। शो के वीकेंड पावर प्ले राउंड में अशनीर ग्रोवर ने प्रतियोगियों को बताया कि उनका शो पहले ही हफ्ते में नंबर वन बन गया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय पवन सिंह को दिया। शुरू से ही, राइज एंड फॉल की तुलना अक्सर बिग बॉस से की जाती रही है, और अब यह ओटीटी दर्शकों की पसंद बन चुका है।
हालांकि ओटीटी पर बिग बॉस पीछे है, लेकिन टेलीविजन पर इसका दबदबा बरकरार है। ‘बिग बॉस 19‘ टीवी पर अभी भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है और सोनी टीवी पर रेटिंग्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। पिछले हफ्ते बिग बॉस 19 ने 1.2 टीवीआर दर्ज की, जो कि रेटिंग्स में 12वें स्थान पर रही। वहीं, राइज एंड फॉल टेलीविजन पर कलर्स के बिग बॉस के मुकाबले उतना प्रभावशाली नहीं दिखा।
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक जाम में फंसी एंबुलेंस देख भावुक हुए जैकी श्रॉफ, कहा- मरीज रास्ते में दम तोड़ देगा
फिलहाल इस साल के रियलिटी शो की टीआरपी रेस दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक बन गई है। जहां ओटीटी पर ‘राइज एंड फॉल’ ने दमदार एंट्री मारी है, वहीं बिग बॉस 19 टीवी दर्शकों का भरोसा बनाए हुए है। यह मुकाबला आगे भी मनोरंजन और ड्रामा दोनों के लिए बेहद दिलचस्प रहेगा।