सलमान खान और तमन्ना भाटिया की नई जोड़ी ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
Salman Khan Tamannaah Bhatia dance: सलमान खान इन दिनों कतर के दोहा में आयोजित दबंग टूर को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार उनकी खास को-स्टार्स कटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा इस टूर में शामिल नहीं हुईं, लेकिन उनकी जगह तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नांडिस ने शो में चार चांद लगा दिए। सोशल मीडिया पर दबंग टूर के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, लेकिन जिसने सबसे ज्यादा धूम मचा दी, वह है सलमान खान और तमन्ना भाटिया का एक साथ परफॉर्मेंस। दोनों पहली बार स्टेज पर एक साथ नजर आए और उनकी जोड़ी को देख फैंस खुशी से झूम उठे।
14 नवंबर को दोहा में हुए टूर के दौरान सलमान और तमन्ना ने फिल्म टाइगर जिंदा है के सुपरहिट रोमांटिक गाने ‘दिल दिया गल्लां’ पर बेहद खूबसूरत डांस परफॉर्म किया। सलमान जहां ब्लैक सूट-बूट में बेहद डैशिंग लग रहे थे, वहीं तमन्ना रेड गाउन में किसी दिवा से कम नहीं थीं। दोनों की ऑन-स्टेज केमिस्ट्री ने पूरे स्टेडियम में रोमांस और ग्लैमर का धमाका कर दिया। वीडियो में सलमान तमन्ना को बड़े प्यार से डांस स्टेप्स करवाते दिखे और तमन्ना भी उनके साथ बेहद खूबसूरती से तालमेल बिठाती नजर आईं। फैंस ने इस जोड़ी को देखते ही ‘नई ऑन-स्क्रीन पेयरिंग’ की डिमांड शुरू कर दी है।
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा कि सलमान और तमन्ना की बेस्ट जोड़ी। दूसरे ने कहा कि कटरीना की जगह तमन्ना फिट बैठती हैं, ऑन-स्क्रीन मैजिक पक्का। कई फैंस ने यह भी लिखा कि सलमान अपनी उम्र में भी जिस तरह स्टेज को कंट्रोल करते हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है। एक अन्य वायरल वीडियो में सलमान स्टेज पर गिटार लेकर फनी और कूल अंदाज़ में नाचते नजर आए, जिसे देखकर लोग उनकी एनर्जी की तारीफ करते नहीं थक रहे।
ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले ही देख पाएंगे फरहान अख्तर की 120 बहादुर, एक्टर ने की स्पेशल अनाउंसमेंट
दबंग टूर के पूरा होने के बाद सलमान अब वापस बिग बॉस 19 के वीकेंड वार में नजर आएंगे। इसके अलावा वे निर्देशक अपूर्व लखिया की ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सलमान शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो कि उनके करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक माना जा रहा है।