सैयारा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Saiyaara Box Office Collection: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे लंबे वक्त से अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर चर्चा में बने हुए थे। वहीं बीते दिन यानी 18 जुलाई को यह फिल्म थिएटर में रिलीज हो गई और आते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
दरअसल, मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका किया है। इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले अहान पांडे ने भी पहली फिल्म में जबरदस्त छाप छोड़ी है। फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन 21 से 23 करोड़ रुपये के बीच रही, जिससे यह साल 2025 की टॉप ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सैयारा’ को बनाने में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत आई, लेकिन इसकी कहानी, म्यूजिक और खासकर अहान और उनकी को-स्टार अनीत पड्डा की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है।
सैयारा को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का भरपूर प्यार मिल रहा है। लंबे समय बाद किसी रोमांटिक फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छुआ है। यही वजह है कि फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन पुराने सितारों की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसने सनी देओल की जाट, आमिर खान की सितारे जमीन पर, अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर-2, अजय देवगन की रेड-2 और राजकुमार राव की भूल चूक माफ जैसी फिल्मों की ओपनिंग कलेक्शन को पछाड़ दिया है।
ये भी पढ़ें- Sangeeta Bijlani के फार्महाउस में चोरी, मेन गेट तोड़कर चोर ले गए कीमती सामान
साल 2025 की टॉप 10 ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सैयारा चौथे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में पहले तीन पायदान पर छावा (33.1 करोड़), सिकंदर (30.06 करोड़) और हाउसफुल 5 (24.35 करोड़) जैसी बड़ी बजट की फिल्में हैं।
हालांकि, जब बात बॉलीवुड की ऑल टाइम टॉप ओपनिंग फिल्मों की होती है, तो सैयारा फिलहाल टॉप 50 में जगह नहीं बना पाई है। इसे टॉप 50 में आने के लिए बेशरम, कलंक, बॉडीगार्ड और कल्कि 2898 एडी (हिंदी) जैसी फिल्मों की ओपनिंग को पार करना होगा।
फिलहाल तो इतना तय है कि अहान पांडे ने डेब्यू फिल्म से ही खुद को एक दमदार एक्टर के रूप में स्थापित कर लिया है और सैयारा आने वाले हफ्तों में भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है।