सैयारा बनी तीसरे ही दिन ब्लॉकबस्टर
Box Office Collection: साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में अब एक और नाम ‘सैयारा’ जुड़ गया है। 18 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म तीसरे दिन ही ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। दर्शकों के बीच इस रोमांटिक फिल्म ने इतनी तेजी से जगह बनाई कि वीकेंड तक आते-आते इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों की इस डेब्यू फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन दर्शकों के प्यार ने फिल्म को ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।
सैयारा ने पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 25 करोड़ की कमाई की। वहीं, तीसरे दिन रविवार को 27.08 करोड़ का कलेक्शन कर ‘सैयारा’ ने महज 3 दिनों में कुल 73.08 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म का अनुमानित बजट 50 से 60 करोड़ के बीच था, यानी यह फिल्म अपना बजट पार कर चुकी है और मुनाफे की राह पर है। रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा फिल्म को मिला और यह अन्य बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस की रेस में सबसे आगे निकल गई।
‘सैयारा’ को चुनौती देने सिनेमाघरों में अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’, सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’, साउथ की ‘जूनियर’ और हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म ‘स्मर्फ्स’ भी आईं, लेकिन सभी इस फिल्म के आगे फीकी पड़ गईं। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और यह उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के बाद YRF की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का तमगा भी हासिल कर लिया है। अब नजरें सोमवार के कलेक्शन यानी मंडे टेस्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि फिल्म की लंबी रेस की घोड़ी बनने की क्षमता कितनी है। लेकिन फिलहाल तो ‘सैयारा’ ने साबित कर दिया है कि सही स्क्रिप्ट, फ्रेश कास्ट और मजबूत डायरेक्शन के दम पर भी फिल्में कमाल कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- फैन की हरकत पर भड़के अक्षय कुमार, वीडियो के आखिर में दिखी खिलाड़ी की सादगी
फिल्म की कहानी एक गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड म्यूजिशियन कृष यानी अहान पांडे और एक संवेदनशील सॉन्ग राइटर वाणी यानी अनीत पड्डा के बीच की है। म्यूजिक के जरिए दोनों की जिंदगी जुड़ती है और एक खूबसूरत प्रेम कहानी जन्म लेती है। मोहित सूरी के निर्देशन में भावनाओं और म्यूजिक का मेल दर्शकों के दिलों को छू जाता है।