मुसलमान होने की वजह से नहीं मिला था सैफ अली को जुहू में घर (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान उनके घर हुए हमले के कारण काफी सुर्खियों में चल रहे हैं। इस हादसे के दौरान एक्टर को चाकू से चोट आई थी, जिसकी सर्जरी की गई थी। एक्टर को 5 दिन बाद डिस्चार्ज किया गया था। इस हादसे के बाद एक्टर का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ने इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें मुंबई के जुहू साइड घर इसलिए नहीं मिला क्योंकि वे मुसलमान हैं।
सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में अपने धर्म से संबंधित पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि “मुसलमान होकर जुहू में घर खरीदने की कोशिश करो, और तुम्हें यह कहकर मना कर दिया जाएगा, ‘हम मुसलमानों को घर नहीं देते।'”
एक्टर से पूछा गया था कि क्या उन्होंने कभी धार्मिक भेदभाव का सामना भारत के बाहर करना पड़ा है। तो एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि “यूएस में नहीं, लेकिन मुझे भारत में इसका सामना करना पड़ता है।” इसके बाद एक्टर ने भारत के धार्मिक भेदभाव की बात करते हुए कहा कि “भारत में धार्मिक तनाव हैं, और शायद यही भारत के बारे में बात है कि इसे सहन करना। मेरा मतलब है, मानव स्वभाव सरल नहीं है और यह कभी भी सरल नहीं होगा। एक धर्म दूसरे से लड़ेगा।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें सैफ अली खान पर हमले के केस में हर दिन नई अपडेट आ रही है। इस केस में पहले बांग्लादेश के शख्स शरीफुल को गिरफ्तार किया गया था। अब मुंबई पुलिस ने पश्चिम बंगाल से एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस महिला का नाम खुकुमोई जहांगीर शेख बताया है। कहा जा रहा है कि शरीफुल के पास से जो फोन बरामद हुआ था, उसमें जो सिम थी वो इस महिला के नाम पर रजिस्टर है। इस महिला ने अपने बयान में बताया है कि उसका फोन चोरी हो गया था।
यह केस दिन पर दिन सुलझने की जगह और उलझता जा रहा है। फॉरेंसिक रिपोर्ट की मानें तो जो फिंगरप्रिंट एक्टर के घर से मिले हैं, वे उस गिरफ्तार शख्स से मेल नहीं खाते हैं। इसलिए पुलिस इस केस के दूसरे आरोपी को ढूंढ रही है। उन्हें लगता है कि मामले में कोई एक आरोपी नहीं है। लोगों का कहना है कि मुंबई पुलिस आंधेरे पर तीर चला रही है।