'मस्ती 4' की नई एंट्री रुही सिंह: 'रितेश, विवेक और अरशद जैसे टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करना अद्भुत'
Ruhi Singh On Mastiii 4: बॉलीवुड अभिनेत्री रुही सिंह अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ को लेकर उत्साहित हैं। आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में रुही ने इस फिल्म को ‘स्ट्रेस-बस्टर’ बताया और कहा कि यह हर तरह के दर्शक के लिए हल्का-फुल्का मनोरंजन लेकर आएगी।
रुही सिंह ने जोर देकर कहा कि हर फिल्म का अपना अलग मजा होता है और ‘मस्ती 4’ उसी की एक बेहतरीन मिसाल है। उन्होंने कहा, “फिल्म में हंसी का पूरा खजाना है और अगर कोई अपने दिनभर के तनाव से छुटकारा पाना चाहता है तो यह फिल्म उनके लिए परफेक्ट है। इसे देखने के लिए ज्यादा सोचने-समझने की जरूरत नहीं है, बस थिएटर जाएं और दिल खोलकर हंसें।”
जब रुही से पूछा गया कि उन्होंने ‘मस्ती 4‘ में काम करने का फैसला क्यों किया, तो उन्होंने दो मुख्य कारण बताए। उन्होंने कहा, “इसका सबसे बड़ा कारण फिल्म का बड़ा फ्रेंचाइजी होना और सिनेमाघरों में रिलीज होना है।”
रुही ने बताया कि उन्होंने पहले कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, लेकिन वहाँ दर्शक वर्ग की संख्या फिल्म के मुकाबले कम थी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को लाखों लोग थिएटर में देखने आएंगे, और इसमें पहले से ही स्थापित व लोकप्रिय कलाकार हैं, जिसने इसे तुरंत आकर्षक बना दिया।
रुही ने फिल्म के कलाकारों के साथ काम करने के अनुभव को ‘शानदार’ बताया। उन्होंने खास तौर पर आफताब शिवदसानी की तारीफ करते हुए कहा, “आफताब बेहद मिलनसार इंसान हैं। उनका स्वभाव बहुत नरम और शालीन है और वह दिल से बहुत अच्छे हैं।”
उन्होंने फिल्म के मुख्य कलाकारों, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और अरशद वारसी की भी तारीफ की। रुही ने कहा, “रितेश शानदार हैं। विवेक ओबेरॉय की उपस्थिति हमेशा यादगार रहती है और अरशद वारसी लंबे समय से मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं। इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना अद्भुत अनुभव था।” ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी।