रुबीना दिलैक (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rubina Dilaik Birthday Special Story: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने छोटे पर्दे से लेकर रियलिटी शोज तक अपनी खास पहचान बनाई है। रुबीना दिलैक का जन्म 26 अगस्त 1987 को शिमला में हुआ था। आज वह अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। ‘छोटी बहू’ की संस्कारी बहू से लेकर बिग बॉस 14 की विनर तक का उनका सफर बेहद दिलचस्प रहा है। लेकिन करियर की तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी विवादों से भरी रही है।
रुबीना दिलैक ने अपने पॉडकास्ट शो के दौरान बताया था कि प्रेग्नेंसी के समय उन्हें ब्यूटी ट्रीटमेंट्स को लेकर खूब ट्रोल किया गया। लोगों ने उन पर लिप-जॉब और चीक्स ट्रीटमेंट करवाने तक के आरोप लगाए। ट्रोलिंग इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें अपना कमेंट बॉक्स बंद करना पड़ा। बिग बॉस 14 में रुबीना ने खुलासा किया था कि उनका और अभिनव शुक्ला का रिश्ता टूटने की कगार पर था। दोनों ने एक-दूसरे को सिर्फ छह महीने का समय दिया था, लेकिन उसी दौरान उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला। शो ने उनके रिश्ते को एक बार फिर संभाल लिया।
रुबीना के लिए बिग बॉस का सफर आसान नहीं था। शुरुआत से ही उनका सिद्धार्थ शुक्ला, राहुल वैद्य, जैस्मिन भसीन और कविता कौशिक के साथ झगड़ा हुआ। राहुल ने उन्हें ‘सफेद बंदरिया’ कहकर ट्रोल किया, तो कई कंटेस्टेंट्स ने उनकी उम्र और बॉडी को लेकर ताने कसे। बावजूद इसके रुबीना मजबूती से डटी रहीं और विनर बनीं। इसके बाद 2022 में इन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 12’, ‘झलक दिखला जा 10’, ‘लाफ्टर शेफ’ और ‘पति-पत्नी और पंगा’ जैसे रियलिटी शोज में नजर आईं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के साथ डेब्यू कर छा गईं डेजी शाह, डांस, मॉडलिंग और फिल्मों से बनाई अलग पहचान
2021 में एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने खुलासा किया था कि 2011 में एक निर्माता ने उनके साथ 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। इस वजह से उन्हें अपना घर और कार तक बेचना पड़ा। इसके बाद उन्होंने वह शो छोड़ दिया। 2008 में ‘छोटी बहू’ से शुरुआत करने वाली रुबीना दिलैक ने ‘सास बिना ससुराल’, ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘जिनी और जुजु’ जैसे कई शोज में काम किया। वहीं फिल्मों और पंजाबी प्रोजेक्ट्स में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। स्टाइल और फैशन को लेकर भी वह अक्सर चर्चा में रहती हैं।