एशिया कप के लिए टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल के सिलेक्ट ना होने पर दुखी हैं आरजे महवश
RJ Mahvash React On Team India Selection: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल आरजे महवश के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों हमेशा एक साथ दिखाई देते हैं, एक दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है। एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चुनाव हो गया है।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया की ताजा लिस्ट में युजवेंद्र चहल का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें सवाल पूछा गया है, अब यह कहा जा रहा है कि एशिया कप के लिए युजवेंद्र चहल को सिलेक्ट न किए जाने पर आरजे महवश दुखी हैं और अपनी नाराजगी व्यक्त कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- परम सुंदरी के चर्च सीन पर शुरू हुआ बवाल, सड़क पर विरोध की चेतावनी
एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया की तरफ से खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया गया है। सूर्यकुमार यादव के हाथ में कप्तानी है, तो वहीं टीम में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षय पटेल स्पिनर के तौर पर शामिल किए गए हैं, लेकिन युजवेंद्र चहल का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है। इसी पर आरजे महवश ने एक पोस्ट शेयर की है।
आरजे महवश ने अपनी पोस्ट में लिखा है, एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया को बधाई, लेकिन साथ ही उन्होंने लोगों से राय भी पूछी है, इस टीम के बारे में आप लोगों का क्या सोचना है? दरअसल उन्होंने अपनी पोस्ट में बीसीसीआई की उस पोस्ट को भी शामिल किया है, जिसमें चुने गए खिलाड़ियों का नाम लिखा हुआ है और इसी पर वह सवाल पूछ रही हैं कि इस टीम के बारे में आपकी क्या सोच है? क्योंकि इस टीम में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं दिखाई दे रहा है, उसी के बाद से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम के सिलेक्शन से आरजे महवश खुश नहीं हैं।
आरजे महवश के साथ युजवेंद्र चहल का नाम तब जोड़ा जाने लगा, जब युजवेंद्र चहल पूर्व पत्नी धनश्री से तलाक ले रहे थे, तलाक के पहले तक दोनों की मुलाकातें सार्वजनिक तौर पर नहीं हुआ करती थी, लेकिन दोनों के बीच रिलेशनशिप को लेकर खबरें तेज हो रही थी, तलाक के बाद दोनों एक साथ दिखाई देते हैं, लेकिन अभी भी दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है।