रिया चक्रवर्ती (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने 1 जुलाई को अपना 33वां जन्मदिन बड़े ही खास और प्यारे अंदाज में सेलिब्रेट किया। लेकिन इस बार उन्होंने अपना बर्थडे ग्लैमरस पार्टी या फिल्मी दोस्तों के साथ नहीं, बल्कि कुछ नन्हे बच्चों के साथ बेहद सादगी से मनाया।
दरअसल, रिया ने इस खूबसूरत दिन की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।रिया ने अपने पोस्ट में लिखा, “अपने नन्हे दोस्तों के साथ बिताया अब तक का सबसे शानदार बर्थडे। इन खूबसूरत बच्चों के लिए ढेर सारा प्यार और शुक्रिया। दिल भर आया।”
इस कैप्शन के साथ उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स शेयर कीं, जिनमें वे बच्चों के साथ हंसती, डांस करती और जन्मदिन का केक काटती नजर आ रही हैं।
एक वीडियो में एक बच्ची रिया के लिए गाना गाती दिख रही है, तो दूसरे में रिया एक बच्ची को डांस के स्टेप्स सिखाती नजर आती हैं। इन पलों से साफ है कि रिया का यह जन्मदिन सिर्फ सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा एक अनुभव था।
रिया के इस खास दिन पर फिल्म इंडस्ट्री से भी उन्हें कई शुभकामनाएं मिलीं। एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी डॉली… तुम हमेशा मेरी डॉली ही रहोगी… ढेर सारा प्यार।” यह तस्वीर हाल ही में शूट हुए एक प्रोजेक्ट के दौरान की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- भारत में दिखने लगे इन पाक एक्टर्स के इंस्टा अकाउंट, फवाद-माहिरा अब भी ब्लॉक
अगर रिया चक्रवर्ती के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘सोनाली केबल’, ‘बैंक चोर’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘जलेबी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार वह साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी भी अहम भूमिकाओं में थे।
साल 2024 में रिया ने एक्टिंग के साथ-साथ नए क्षेत्रों में भी कदम रखा। उन्होंने अपना पॉडकास्ट शुरू किया और अपना फैशन ब्रांड ‘Chapter 2’ लॉन्च किया, जो युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसके अलावा रिया एमटीवी रोडीज जैसे पॉपुलर रियलिटी शो में गैंग लीडर के तौर पर भी नजर आईं।