Ridhi Dogra Entered The 50 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
The 50 Contestant List: ओटीटी और टीवी की दुनिया में अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री रिद्धि डोगरा अब एक नई चुनौती के लिए तैयार हैं। बहुचर्चित रियलिटी शो ‘द 50’ के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अब रिद्धि का नाम भी आधिकारिक तौर पर जुड़ गया है। करण पटेल और दिव्या अग्रवाल जैसे बड़े नामों के बाद रिद्धि की एंट्री ने इस शो को लेकर दर्शकों के उत्साह को दोगुना कर दिया है।
हाल ही में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और वेब सीरीज ‘असुर’ में अपने अभिनय से वाहवाही लूटने वाली रिद्धि ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस रोमांचक सफर की जानकारी साझा की है।
रिद्धि ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ एक लंबा नोट साझा करते हुए लिखा, “पैपराजी के लेंस से दूर, अब शेर की गुफा में जा रही हूं। एक अभिनेत्री के रूप में मैं हमेशा खुद को कंफर्ट जोन से बाहर निकालने के तरीके खोजती रहती हूं। ‘द 50’ मेरे लिए एक ऐसा ही चैलेंज है।” रिद्धि ने आगे बताया कि इस शो में दर्शकों को उनका असली रूप देखने को मिलेगा, क्योंकि यहां कोई स्क्रिप्ट या बनावटी किरदार नहीं होगा। उन्होंने इस सफर को अपनी ‘आत्म-खोज’ (Self-discovery) का एक हिस्सा बताया है।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन संग नजर आईं आरती सिंह, पति दीपक चौहान के साथ ‘किंग खान’ के को-स्टार से की मुलाकात
‘द 50‘ एक मशहूर ग्लोबल रियलिटी शो का इंडियन वर्जन है, जो अपनी अनोखी रणनीति और दिमागी खेल के लिए जाना जाता है। इस शो में 50 प्रतियोगी एक भव्य महल के अंदर अपनी बुद्धि, शारीरिक क्षमता और भावनात्मक शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। यह शो पूरी तरह से माइंड गेम्स और पावर स्ट्रगल्स पर केंद्रित होगा, जहां ‘द लायन’ नाम का एक रहस्यमयी किरदार सभी प्रतियोगियों को चुनौतियां देगा। रिद्धि डोगरा जैसी मंझी हुई कलाकार का इस शो का हिस्सा बनना इसे और भी दिलचस्प बनाता है।
शो का प्रीमियर 1 फरवरी 2026 को जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर रात 9 बजे होने जा रहा है। रिद्धि के अलावा अब तक फैसल शेख (मिस्टर फैसू), प्रिंस नरूला और अर्चना गौतम जैसे नामों की भी चर्चा है। जैसे-जैसे प्रीमियर की तारीख नजदीक आ रही है, मेकर्स धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा उठा रहे हैं। रिद्धि के फैंस उन्हें ‘शेर की गुफा’ के रहस्य सुलझाते और बिना किसी स्क्रिप्ट के असली जंग लड़ते देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।