मुंबई: अल्लू अर्जुन को इस बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है, जिससे उनका क्रेज फैंस के बीच पहले से काफी बढ़ गया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे बटोरे थे। तब से ही ‘पुष्पा पार्ट-2’ का इंतजार हो रहा है। अब इस फिल्म की रिलीज को लेकर नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि ‘पुष्पा द रूल’ साल 2024 में 22 मार्च को थिएटर में रिलीज हो सकती है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
March 22nd 2024 Release
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥#Pushpa2TheRule pic.twitter.com/ajm8RCgojA — C/o.AlluArjun (@CareOfAlluArjun) August 25, 2023
फिल्म विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म न सिर्फ धमाकेदार ओपनिंग करेगी, बल्कि कई हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर राज भी करेगी। फिल्म शुक्रवार, 22 मार्च 2024 को रिलीज हो रही है। 23 और 24 मार्च को वीकेंड होगा, फिर 25 मार्च को होली का त्योहार है। उसके अगले हफ्ते 29 मार्च को गुड फ्राइडे, फिर 30 और 31 मार्च को वीकेंड होगा। यानी नेटिजन्स की मानें तो ‘पुष्पा’ फिर बॉक्स ऑफिस पर रूल कर सकती है।
‘पुष्पा 2’ की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में नजर आएंगी। वहीं, फहद फाजिल फिल्म के मेन विलेन हैं। ‘पुष्पा 2’ का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है। उन्होंने ही फिल्म का पहला पार्ट भी निर्देशित किया था।